पचास रोगियों को गोद लेकर क्षय रोग से करेंगे मुक्त - विधायक अशोक कुमार कोरी
पचास रोगियों को गोद लेकर क्षय रोग से करेंगे मुक्त - विधायक अशोक कुमार कोरी
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली
सलोन/ रायबरेली! राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के टी बी मुक्त भारत अभियान के तहत महामहिम राज्यपाल के मंशानुरूप क्षयरोगियो को गोद लिए जाने के कृमि में जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अनुपम सिंह व जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वय मनीष श्रीवास्तव, व देवेन्द्र भारती के साथ सलोन विधानसभा के मा.विधायक अशोक कुमार जी से मिलने पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के 50 क्षय रोगियों को गोद लेने की सहमति दी।
टीबी मुक्त भारत: मोदी सरकार ने शुरू किया टीबी मरीज गोद लेने का अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस अभियान में सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने कहा “पीएम मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर आज मैं अपने क्षेत्र के पांचस ऐसे पेशेंट जो टीबी से ग्रसित हैं उनको गोद लेने का संकल्प लेता हूं और वो टीबी की बीमारी से मुक्त हों इसके लिए मैं प्रयत्न करूंगा। आइए हम सब मोदी जी की मानवता के इस सेवा कार्य में शामिल हों और जनभागीदारी से टीबी मुक्त भारत का निर्माण करें। आप सभी को भी टीबी मरीजों को अपनाना चाहिए।”
Comments
Post a Comment