जनपद रायबरेली की जेल का किया गया औचक निरीक्षण
जनपद रायबरेली की जेल का किया गया औचक निरीक्षण
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
रायबरेली
आज दिनांक-26.09.2022 को श्री अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश , रायबरेली, श्रीमती माला श्रीवास्तव, जिलाधिकारी, रायबरेली, श्री आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक रायबरेली एवं श्री विमल त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायबरेली द्वारा अपरान्ह 13:47 बजे से 14:41 बजे के मध्य कारागार का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरको का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंदियो से भी वार्तालाप किया गया। अधिकारियों द्वारा कारागार की अनुशासन व्यवस्था, कारागार की पाकशाला, महिला बैरक एवं चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया। मा0 कारागार मंत्री जी की प्रेरणा से कारागार में ओ0डी0ओ0पी0 के अन्तर्गत आने वाली काष्ठ कला, माटी कला के कार्य का प्रारम्भ किया गया तथा काष्ठ कला एवं माटी कला के कार्य को प्रारम्भ कराये जाने के लिये सराहना की गई। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट महोदया ने निर्देषित किया कि कारागार में काश्ठ कला एवं माटी कला के अन्तर्गत निर्मित उत्पादों का जनपद स्तरीय प्रदर्शिनी में प्रदर्शन हेतु स्टाॅल लगवाया जाये। निरीक्षण के दौरान कारागार के अविनाश गौतम, जेल अधीक्षक, सत्य प्रकाश, जेलर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, उपजेलर, वीरेन्द्र विक्रम सिंह, उपजेलर, ज्ञानलता पाल, उपजेलर, गौरव कुमार, प्रषिक्षु उपजेलर, डा0 सुनील अग्रवाल, कारागार चिकित्साधिकारी, एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment