दो वर्ष बाद गरबा को लेकर देखने को मिलेगी रौनक करोना के चलते दो वर्ष के बाद इस बार समदडी के प्राचीन ललेची माता मंदिर पहाड़ी पर पुनः होगा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन आज से


 

 दो वर्ष बाद गरबा को लेकर देखने को मिलेगी रौनक करोना के चलते दो वर्ष के बाद इस बार समदडी के प्राचीन ललेची माता मंदिर पहाड़ी पर पुनः होगा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन आज से
समदड़ी(बाड़मेर) से कमल कुबावत की रिपोर्ट 
बाड़मेर जिले के विख्यात लालची माता मंदिर जो बाड़मेर जैसलमेर जिले के समदड़ी कस्बे के पहाड़ी पर स्थित मंदिर ललेची माता मंदिर व जिले का विख्यात गरबा के नाम से जाना जाता हैं गरबा महोत्सव लालची माता मंदिर पर दो वर्ष बाद होगा आयोजन डांडियो की खनक इस बार सुनने को मिलेगी नवरात्रि में ललेची माता गरबा महोत्सव नो दिनों तक प्रत्येक दिन 10 से 15 टीमें द्वारा रंग बिरंगी वेश भूषा के साथ गुजराती राजस्थानी परिधान के साथ बालक बालिका भाग लेती हैं वही सबसे सुंदर प्रस्तुति माता के रूप में नो देवियों द्वारा गरबा की प्रस्तुति दी जाती है होम अष्टमी को विशेष कार्यक्रम गरबा में मां काली का प्रवेश देखने को मिलता है की जो एक से बढ़कर एक मनमहोक प्रस्तुतियां देकर सभी को झमुने पर विवश कर देते है बाड़मेर जिले के ललेची माता गरबा के नाम आयोजन जो हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव में नो दिनों तक पूजा अर्चना के साथ गरबा महोत्सव में झूमते हुए नजर आते है मंदिर गरबा महोत्सव समिति समदडी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनी ने बताया की समदड़ी के ललेची माता मन्दिर पर्वत पर आज से लगातार 9 दिन तक भव्य गरबा महोत्व का आयोजन बगीची के गादीपत्ति महंत नरसिंगदास जी महाराज के सानिध्य में होगा कोरोना काल की वजह से पिछले दो वर्ष से गरबा बंध था अभी पिछले दिनों गोविंद रामजी की बगीची में हुई समदड़ी गाँव की आम बैठक में महंत नरसिंगदास महाराज को अध्यक्ष बनाकर नई कार्यकारी का गठन किया गया जो की आगामी 9 वर्ष तक माताजी के मंदिर पर भव्य गरबो का आयोजन करेंगे ललेची माता मंदिर पर्वत पर आयोजित होने वाला ये गरबा बाड़मेर जिले का सबसे बड़ा सुप्रसिद गरबा महोत्व है इसमें 10 हजार से ज्यादा महिला पुरुष के बैठने की व्यवस्था अलग अलग रहती हैं इसको लेकर तैयारियां अंतिम रूप में चल रही हैं इस गरबा महोत्व में निजी सुरक्षा कर्मियों के अलावा पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस व पुलिश जाब्ता तैनात रहता हैं 
मेले में होम अष्ठमी के दिन माँ काली का प्रवेश व ललिता पंचमी को भेरू प्रवेश मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता हैं गरबो में राजस्थान के भजन जाने माने सिंगर नारायण सिंह राजपुरोहित महिला सिंगर मनीषा पवार ऐंड पार्टी द्वारा 9 दिन तक शानदार गरबो की प्रस्तुतिया देंगे

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता