जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका PHED चीफ रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर में एसीबी का बड़ा धमाका
PHED चीफ रिश्वत लेते गिरफ्तार
देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी
एसीबी ने जयपुर में बड़ा धमाका करते हुए PHED के चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल व दलाल कजोड़मल तिवाड़ी को 10 लाख रुपए की रिश्व्त लेते रंगे हाथों पकड़ा है। साथ ही दलाल कजोड़मल तिवाड़ी को दबोच लिया। रिश्वत लेने और देने के आरोप में दोनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। हरमाड़ा और बढ़ारना में पानी को लेकर पीएचडी के 28 करोड़ के टेंडर पास हुए थे। दलाल के मार्फत संबंधित फर्म की ओर से 10 लाख की रिश्वत दी जा रही थी। कॉल सर्विलांस पर लेकर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
मालवीय नगर इलाके में पूरी कार्रवाई चल रही है। एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत ने कार्रवाई को अंजाम दिया ओर एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
Comments
Post a Comment