बड़ीवाल नगर में कलश यात्रा के साथ रामकथा का आयोजन
बड़ीवाल नगर में कलश यात्रा के साथ रामकथा का आयोजन
प्रदीप कुमार शर्मा/मोना कुमावत
मंढा भीम सिंह
बड़ीवाल नगर में सोमवार को रामकथा का आयोजन किया गया। जिसमे वीर हनुमान मंदिर प्रांगण में सोमवार को महिलाए पीतांबर वस्त्र धारण कर सर पर कलश लिए मंदिर प्रांगण पहुंची।कलश यात्रा के बाद कलश स्थापन पूजा के साथ ही सात दिवसीय रामकथा की शुरुवात हुई।यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओं के अनुसार कलश यात्रा में 501 महिलाए शामिल हुई। सुबह भक्तिपूर्ण माहोल में बैंड बाजे, झांकी आदि से सजी हुई कलश शोभा यात्रा वीर हनुमान मंदिर से शुरू होके मुख्य बाजार होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। श्रद्धालु ने पुष्प वर्षा से कलश यात्रा का स्वागत किया। यज्ञ स्थल पर कलश स्थापन पूजन कराया गया।कलश यात्रा के दौरान बड़ीवाल नगर के सक्रिय कार्यकर्ता मुकेश बड़ीवाल,मंगल बड़ीवाल, मोहन बड़ीवाल, बाबूलाल बड़ीवाल, ताराचंद बड़ीवाल, भगवान बड़ीवाल,जगदीश बड़ीवाल मौजूद रहे। सोमवार को कथा वाचक लक्ष्मणेश्वर प्रसाद तिवाडी ने सात दिवसीय रामकथा की शुरुवात की। पहले दिन की कथा में उन्होंने बताया कि भगवान के चरणो में सारी दुनिया के संकट से मुक्ति संभव ह।
Comments
Post a Comment