थाना पार्वती पुलिस द्वारा कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार*
*थाना पार्वती पुलिस द्वारा कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं अपराध में प्रयुक्त मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गितेश गर्ग के निर्देशानुसार श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा द्वारा थाना प्रभारी पार्वती विक्रम आदर्श को थाना क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन व बेचने वालो की धरपकड हेतु निर्देशित किया था । उपरोक्त निर्देश के पालन में थाना पार्वती द्वारा हकिमाबाद बडली के आरोपी के कब्जे से कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब जप्त कर कार्यवाही की गई है ।
घटना क्रम – थाना पार्वती पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति पेशन प्रो गाडी से दो केन निले रंग की अवैध कच्ची शराब की भरकर हकिमाबाद बडली के पास बेचने के लिये खडा है सूचना पर थाना पार्वती से सउनि लोकसिंह मरावी , आर. 46 मनोज , आर. 826 सचिन किमाबाद बडली के पास पहुची तभी शुजालपुर तरफ से राहगीर साक्षी नरेन्द्र पिता पर्वतलाल मालवीय उम्र 35 साल निवासी बरखेडा डाक तथा हेमराज पिता उमराव मालवीय उम्र 40 साल निवासी बरखेडा डाक आ रहै थे जिन्हे रोककर हमराह फोर्स को एवं साक्षीयो को सुचना के बारे में अवगत कराकर मुताबिक सुचना के हकिमाबाद बडली के पास बारामासी झाडियो के पास आड में एक व्यक्ति मोटर साईकिल के उपर दो केन बंधी हुई थी जिसमे एक नीले रंग की केन तथा एक सफेद रंग की केन लेकर खडा था पुलिस को देखकर मो.सा. चालू करके भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर हमराह फोर्स एवं उपस्थित साक्षियों की मदद से पकडा, दोनो केनो को चेक करने पर एक नीले रंग की 50 लीटर की केन तथा दुसरी तरफ एक 15 लीटर तेल वाली केन मो.सा. के उपर सफेद रंग की रस्सी से बंधी होकर दोनो केन मो.सा. के दोनो साईट लटक रही थी । एक पाँच लीटर की खाली कुप्पी से 50 लीटर वाली केन में रखे तरल पदार्थ को नापने पर 40.5 लीटर तथा दुसरी केन 15 लीटर वाली में रखे तरल पदार्थ को नापने पर 15 लीटर तरल पदार्थ रखा मिला जिसे सूंघने व चखने पर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब की गंध आ रही थी दोनो केनो में कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब रखी पाई गई ।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – पुलिस द्वारा आरोपी से 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब रखने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज व लाईसेंस मांगने पर नही होना बताया जो आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब रखने पर से मौके से साक्षीयो के समक्ष दोनो केन में रखी कुल 55.5 लीटर कच्ची महुआ हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराब एवं एक मोटरसाईकल जिसकी इंजन नंबर HA10EVGHM07639 तथा चेसिस नम्बर MBLHA10BSGHMO8472 है जप्त कर कब्जा पुलिस लियागया है । तथा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय आष्टा पेश किया गया है । आरोपी के कब्जे से कुल 78500 रुपये का मशरुका जप्त किया गया है ।
नाम आरोपी - विशाल पिता सनोप उर्फ करणसिंह हाडा उम्र 31 साल निवासी माधोपुर थाना
सुंदरसी जिला शाजापुर
सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पार्वती उनि विक्रम आदर्श , सउनि लोक सिंह मरावी , सउनि सुरेखाँ पंवार ,प्रआर 50 जगदीश मर्सकोले आर 46 मनोज , आर 826 सचिन , आर 433 सोमपाल,आर 429 राजकुमार , आर 55 अनिल , आर 843 श्याम , आर 801 अरुण , आर 213 संजय , आर 59 राहुल , आर 179 रामबाबु , आर 810 गोपाल, आर 139 कुंदन , सै 137 जितेन्द्र पोलाया , सै 468 हरिसिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Comments
Post a Comment