रायबरेली न्यूज़, जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं कई कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर दी
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी एवं कई कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा कर दी
रायबरेली 26 सितंबर, 2022
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने सलोन, ग्रामीण क्षेत्र की एक उचित दर की दुकान के निरस्त कर दिए गए लाइसेंस को त्रुटिपूर्ण जांच के नाम पर खानापूर्ति करके बहाल कर दिए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी एवं उस प्रकरण से जुड़े अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति कर दी है।
ग्राम पंचायत सलोन देहात, विकास खंड सलोन क्षेत्र में अयोध्या प्रसाद की उचित दर की दुकान का लाइसेंस कई अनियमितताओं के पाए जाने पर पहले निलंबित किया गया उसके बाद निरस्त कर दिया गया था। जिला पूर्ति अधिकारी एवं सम्बंधित कर्मचारियों ने सुसंगत शासनादेशों एवं नियमों का उल्लंघन करते हुए जांच कर उक्त दुकान को बहाल कर दिया। इस प्रकरण की जाँच संयुक्त खाद्य आयुक्त द्वारा की गई थी और निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया में शासनादेशों के विरुद्ध कार्य करने का उल्लेख किया। इससे सम्बंधित पत्रावली जब ज़िलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत की गई तो उन्होंने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए ज़िला पूर्ति अधिकारी एवं इस मामले में जिला पूर्ति विभाग के संलिप्त समस्त कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा शासन को प्रेषित कर दी है।
Comments
Post a Comment