भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन - स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल समिति के संयोजक

भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से 
मुक्त करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन  
- स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल समिति के संयोजक

जयपुर, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल संयोजक, राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत और भूमि अवाप्ति प्रकरण से संबंधित विभाग के मंत्री सदस्य बनाए गए हैं।   

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को समिति का प्रशासनिक विभाग और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को समिति का सचिव बनाया गया है। 

इस समिति का गठन भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में 2013 के अधिनियम की धारा-24 (2) के अंतर्गत अधिग्रहण कार्यवाही समाप्ति, भूमि अवाप्ति अधिनियम 1894 की धारा-48 के तहत अवाप्ति से मुक्ति एवं अधिसूचित योजनाओं की प्रक्रिया से मुक्त करने के प्रकरणों के निस्तारण के लिए किया गया है। यह किसानों और खाताधारकों को इस प्रकार के प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत प्रदान करेगी।  

--


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*