भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन - स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल समिति के संयोजक

भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से 
मुक्त करने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन  
- स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल समिति के संयोजक

जयपुर, 24 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा भूमि अवाप्ति प्रक्रिया में अनावश्यक भूमि को अवाप्ति से मुक्त कराने के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल संयोजक, राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत और भूमि अवाप्ति प्रकरण से संबंधित विभाग के मंत्री सदस्य बनाए गए हैं।   

नगरीय विकास एवं आवासन विभाग को समिति का प्रशासनिक विभाग और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को समिति का सचिव बनाया गया है। 

इस समिति का गठन भूमि अवाप्ति के प्रकरणों में 2013 के अधिनियम की धारा-24 (2) के अंतर्गत अधिग्रहण कार्यवाही समाप्ति, भूमि अवाप्ति अधिनियम 1894 की धारा-48 के तहत अवाप्ति से मुक्ति एवं अधिसूचित योजनाओं की प्रक्रिया से मुक्त करने के प्रकरणों के निस्तारण के लिए किया गया है। यह किसानों और खाताधारकों को इस प्रकार के प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत प्रदान करेगी।  

--


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता