नवरात्रा स्थापना घर -घर हुयी घट स्थापना, निकाली गयी कलश यात्रा
नवरात्रा स्थापना घर -घर हुयी घट स्थापना, निकाली गयी कलश यात्रा
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )26 सितंबर।
जिले में नवरात्रा स्थापना को लेकर उत्साह का माहौल है। घर-घर घट स्थापना के साथ ही जिले के अनेकों स्थानों पर मां की स्थापना की गई।
जिला मुख्यालय धौलपुर के अलावा बाड़ी, बसेड़ी,राजाखेड़ा, सरमथुरा,सैंपऊ एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां की प्रतिमा की स्थापना की गयी।
माँ वैष्णो देवी सेवा समिति किला बाड़ी ने किया छठबी बार करवाई मां की स्थापना करवायी।
माँ की सुंदर झांकी कलश यात्रा पी डब्लू डी आफिस से होकर माता के मंदिर होते हुए बसेड़ी रोड़,सीता राम बाजार,लुहार बाजार,सर्राफा बाजार, किला गेट,बाईपास होते हुए जिसमें पंडित रमेश शर्मा शास्त्री,शेलेंद्र सिंह जाट,सुनील यादव,विक्की चौधरी,सत्येंद्र जाट,ओमवीरजाट,अमित जाट ,भूपेंद्र जाट(भगत ) आकाश कुशवाह , पप्पू कुशवाह, , गगन जाट ,रवि जाट,अंकित राणा,राकेश भगत जी,सतीश कुशवाह,राजवीर,सोनू कुशवाह,राधे यादव ,विष्णु यादव,सतीश यादव, अभिषेक जाट, छोटू रावतआदि भक्तजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment