राजू पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र से महंगाई पर रोक करो नहीं तो शर्म करो वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में जदयू का निकला सतर्कता मार्च
देश का दर्पण न्यूज़ संवाददाता रविकांत प्रभाकर राजू पटेढ़ी बेलसर प्रखंड क्षेत्र से .ः। महंगाई पर रोक करो नहीं तो शर्म करो वैशाली के पटेढ़ी बेलसर में जदयू का निकला सतर्कता मार्च जदयू द्वारा सतर्कता मार्च स्थान करने जी सुरहा अंबेडकर चौक से पटेढी बेलसर जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद जी के अध्यक्षता में मुख्य अतिथि माननीय स्थानीय विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल जी के द्वारा अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर सतर्कता एवं जागरूकता मार्च का आयोजन किया गया झुनी चौक से पैदल यात्रा करते हुए 4 किलोमीटर नवरात्रा के समय होते हुए भी चलकर बेलसर बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर माला अर्पण कर समाप्त किया गया सतर्कता मार्च में शामिल हुए नेता कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे महंगाई को दूर करो नहीं तो थोड़ा शर्म करो शर्म करो शर्म करो महंगाई को दूर करो प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो सतर्कता मार्च में शामिल हुए जदयू के लोकसभा प्रभारी नेत्री रीता ठाकुर संगीता सिंह जिलाध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, पकज पटेल , रंजीत कुमार सिंह ,महिन्द्रर ठाकुर , जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विक्रम कुमार एवं महासचिव अजीत कुमार अकेला युवा अध्यक्ष सत्रोहन कुमार इंदल कुमार विनोद गिरी शिवजी कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नेता शामिल थे
Comments
Post a Comment