यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज अशिक्षा ही अंधविश्वास की जड़ - उपमहानिरीक्षक आईपीएस किशन सहाय

यश वी कैन संस्था ने हर घर शिक्षा अभियान का किया आगाज


अशिक्षा ही अंधविश्वास की जड़ - उपमहानिरीक्षक आईपीएस किशन सहाय

 शिक्षा से ही अंधविश्वास को जड से किया जा सकता है खत्म 

मनोहरपुर जाफ़र लोहानी

सामाजिक संगठन यस वी कैन संस्था ने शाहपुरा उपखण्ड क्षैत्र के हर गरीब ,असहाय,झुग्गी झोपडी वालो के बच्चो से शिक्षा के क्षैत्र मे जोडने के उद्देश्य से आशियाने के नजदीक पाठशाला संचालित कर शिक्षा दी जायेगी। संस्था द्वारा मनोहरपुर के नजदीक शिवपुरी में झुग्गी झोपड़ी में पहली पाठशाला का शुभारंभ पुलिस उप महानिरीक्षक किशन सहाय आईपीएस ने किया। यस वी कैन संस्था प्रभारी जितेंद्र बडबडवाल ने बताया कि क्षैत्र में हर घर शिक्षा अभियान से जोडने के लिए सर्वे कराया जा रहा है जरूरत के हिसाब से पाठशालाओं की शुरुआत की जायेगी। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन अविका क्लासेज के तत्वाधान में किया गया।मुख्य अतिथी विराटनगर बीजेपी नेता हरी बल्लिवाल, ट्रंक यूनियन अध्यक्ष मुकेश बडबडवाल,बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव,तथा अतिथी के तौर पर राजस्थान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, संजय चौधरी डाँ.अविनाश शर्मा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा यादव ने की।किशन सहाय आईपीएस ने कहा कि अंधविश्वास मुक्त,वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त,परम्परागत धर्मविहीन,जातिविहीन,नस्लभेद मुक्त,साहसी,स्वस्थ,शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यों वाले”मानवतावादी विश्व समाज”का निर्माण करना,अपना प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। हरि बल्लिवाल व मुकेश बल्लिवाल ने शिक्षा के क्षैत्र में हर घर शिक्षा अभियान की सराहना करते प्रशंसा की।उपेन यादव,संजय चौधरी ने आश्वासत किया कि शिक्षा के क्षैत्र मे हम सब संस्था का हमेशा सहयोग करते रहेगे। अविका क्लासेज के डायरेक्टर अमरचंद यादव, अविराज,धर्मपाल यादव,सुभाष, रोशन, मुकेश, राहुल, अक्षय, ओमप्रकाश, रवि, श्रवण, लोकेश, विनोद बन्ना, बोदूराम आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता