चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है… माता के दरबार में प्रथम नवरात्रि को उमड़ा भक्तों का रैला

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है… माता के दरबार में प्रथम नवरात्रि को उमड़ा भक्तों का रैला






जीणमाता - (नरेश कुमावत )प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीण माता का शारदीय नवरात्रों का लक्खी मेला नवरात्रि के पहले दिन से विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। नवरात्रि के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां जीण भवानी के दरबार में पहुंचकर शीश नवाया और मन्नत मांगी। व्यवस्थापक कमल पुजारी ,नरपत पुजारी ,रामावतार ,पुजारी, मनोज पुजारी ने बताया की विशेष फूलों से मां जीण भवानी के दरबार को सजाया। सुबह महाआरती के बाद माता को फल फ्रूट का भोग लगाया गया मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम अर्चना चौधरी , एवं सहायक मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार विपुल चौधरी के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन, सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा संभाल रखा है। सुरक्षा को लेकर सीकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन में एसएचओ कैलाश चंद के नेतृत्व में करीब 450 पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात किया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की आशंका है इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एवं समस्त विभाग चाक-चौबंद नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मां जीण भवानी के नौ दिवसीय मेले के दौरान देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने जीण धाम पहुंचते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*