निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम चरण में प्रेरक ब्लॉक बनाये शिक्षक : बीएसए हैदर गढ़ बाराबंकी।

निपुण भारत मिशन प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रथम चरण में प्रेरक ब्लॉक बनाये शिक्षक : बीएसए 


हैदर गढ़ बाराबंकी। सोमवार को विकास खण्ड त्रिवेदीगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र दहिला पर आयोजित निपुण भारत मिशन का चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में संदर्भदाता शिवसागर सिंह, सुभाषचंद्र, रेनू सिंह तथा वेदप्रकाश ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों का स्वागत करने के बाद उनका पंजीकरण किया तथा प्रथम सत्र में ऑनलाइन पूर्व आकलन टेस्ट का आयोजन किया गया। भारत मिशन विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी। चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सम्पूर्ण प्रशिक्षण 6 सत्रों में दो कक्षों में आयोजित किया गया। जिसमे दो कक्षों में 50 - 50 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे ने दोनो प्रशिक्षण कक्षों का अवलोकन किया और शिक्षकों एवं संदर्भदाताओ को संबोधित करते हुए कहा कि यह चार दिवसीय प्रशिक्षण हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि विगत दो वर्षो से कोविड 19 के कारण विद्यार्थियों में उत्पन्न लर्निंग गैप को दूर करने के साथ साथ शिक्षकों की क्षमता संवर्धन में यह प्रशिक्षण एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अर्चना ने सबसे पहले चार दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से प्राप्त करें, जिससे हमारा त्रिवेदीगंज विकास खंड शीघ्र से शीघ्र निपुण बन सके। इस अवसर पर हेमन्त कुमार, राजेश वर्मा, अमरजीत सिंह आदि शिक्षक एवं टेक्निकल टीम के सदस्य हरिशंकर वर्मा, केशव सिंह , सुनील वर्मा, ललित वर्मा, अनुपम अवस्थी, अजय यादव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता