रायबरेली न्यूज़, गोवंशों में लम्पी स्किन डिजीज रोग से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ ही गौशालाओं में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान: सीवीओ




गोवंशों में लम्पी स्किन डिजीज रोग से बचाव के लिए टीकाकरण के साथ ही गौशालाओं में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान: सीवीओ

पशुबाड़े में साफ-सफाई रखें एवं मच्छर, मक्खी को न आने दें, परिसर को फिनायल व पानी के मिश्रण से साफ रखें

रोग से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिये नोडल/पशुपालन जन समस्या निवारण केंद्र टोल फ्री नम्बर-8298549690 /18001805141 पर करें सम्पर्क



रायबरेली 26 सितंबर, 2022
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण



मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजीव धीर ने बताया है कि राजस्थान व उत्तर प्रदेश के आस-पास के प्रदेशों में गोवंशों में लम्पी स्किन डिजीज़ रोग के संक्रमण तथा बड़े पैमाने पर गोवंशों के रोग ग्रस्त व निरन्तर हो रही गोवंशों की मृत्यु के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण प्रदेश में एल0एस0डी0 टीकाकरण अभियान प्रारम्भ किया। यह अभियान पश्चिम जिलों से प्रारंभ होकर 19 सितम्बर 2022 को रायबरेली में भी प्रारम्भ हो गया। जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर एल0एस0डी0 टीकाकरण को गति देने हेतु प्राप्त 02 मोबाइल वेटनरी यूनिट वाहनों को रवाना किया गया तथा एल0एस0डी0 टीकाकरण की शुरुआत की गयी। जनपद रायबरेली को प्रतिदिन न्यूनतम 6000 टीकाकरण करने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित है। शासन के निर्देशानुसार सर्वप्रथम बॉर्डर के 02 किमी0 में स्थित ग्रामों तथा समस्त गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों का टीकाकरण शुरू किया गया। इस कार्य हेतु 34 टीमें सृजित की गयी है। जनपद को अभी तक 1,20,000 टीका प्राप्त हुआ है, जिसमें से 57000 टीका गोवंशों को लगाया जा चुका है। टीकाकरण के साथ-साथ गौशालाओं में फॉगिंग कराकर कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव द्वारा जनपद रायबरेली के गोवंशों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए पूर्व में ही जनपद से बाहर और बाहरी जनपदों से रायबरेली में गाय/भैंस के परिवहन तथा पशु मेले, हाट आदि को प्रतिबंधित किया जा चुका है साथ ही अग्रिम आदेशों तक गौशालाओं में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लगायी गयी है। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रभाष कुमार द्वारा प्रतिदिन टीकाकरण का प्रभावी अनु.श्रवण किया जा रहा है तथा जनपद में टीके की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रहें है। पशुपालकों को इस रोग के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये ग्राम स्तर पर पशु स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है तथा हैण्ड बिल वितरित किये जा रहे हैं जिससे आम जनमानस को रोग की जानकारी हो सके एवं पशुपालकों को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की भ्रान्ति न उत्पन्न हो और न ही घबराहट की स्थिति उत्पन्न हो। जनपद में डा0 प्रहलाद सिंह निरंजन मोबाइल नम्बर-8299549690 को लम्पी स्किन डिजीज का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा पशुपालकों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है तथा पशुपालकों के प्रत्येक प्रश्न का उत्तर उनके द्वारा दिया जा रहा है साथ ही आवश्यकतानुसार पशुपालकों के द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्या का समाधान भी किया जाता है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 राजीव धीर द्वारा निरन्तर क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है तथा टीकाकरण कार्य का प्रभावी अनुश्रवण भी किया जा रहा है, उन्होंने बताया है कि लम्पी स्किन डिजीज रोग मनुष्यों में नहीं फैलता/होता है। यह रोग मात्र गाय/भैंस प्रजाति का रोग है। भैंसों में इस रोग के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधक क्षमता है, इसलिये टीकाकरण सिर्फ गोवंशों में कराया जा रहा है। शासन स्तर पर भी टीके का प्रतिदिन अनु.श्रवण किया जाता है। जनपद रायबरेली में लम्पी स्किन डिजीज रोग के संक्रमण की कोई भी सूचना नहीं है। समस्त पशुपालकों से अपील है कि पशुबाड़े में साफ-सफाई रखें एव मच्छर, मक्खी को न आने दें. इसके लिये परिसर को फिनायल व पानी के मिश्रण से साफ करें। शाम को नीम की पत्ती का धुँआ किया जाय, यदि कहीं गोबर एकत्रित किया गया है तो उसके ऊपर चूना छिड़क दें व अपने पशुओं को चरने के लिये न भेजे तथा ग्राम व क्षेत्र में बाहरी जनपदों से कोई पशु कय करके अथवा लालन-पालन के लिए न लाया जाये रोग से सम्बन्धित किसी भी समस्या के समाधान के लिये नोडल/पशुपालन जन समस्या निवारण केन्द्र टोल फ्री नम्बर-8298549690 /18001805141 पर सम्पर्क करें।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता