श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण कूकस आमेर मे रविवार को छात्र-छात्राओं व पत्रकार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ

  श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण कूकस आमेर मे रविवार को छात्र-छात्राओं व पत्रकार का सम्मान समारोह आयोजित हुआ 


मनोहरपुर/जयपुर

रविवार को आयोजित श्री महाराजा अजमीढ़ जी सेवा समिति ग्रामीण रजि कूकस आमेर जयपुर में बेटी दिवस के उपलक्ष में उच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान का साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं के 75% अंक प्राप्त करने वाले व 75 वर्ष 75 बसंत पूर्ण करने वाले बुजुर्गों का मान सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राजेंद्र चाॅंदेरा जिला दौसा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में रहे व सभी स्वर्णकार गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।जिसमें संतोष झींगा पावटा अध्यक्ष मामराज माडन शाहपुरा दिनेश भांवर पप्पू दोसौलिया बलदेव भांवर राजेंद्र साईंवाड शंकर लाल सोनी गोलाकाबास हरिनारायण सोनी नायला हीरा लाल सोनी बड़वा कल्याण सहाय सोनी दोसा प्रेस न्यूज़ रिपोर्टर सरिता सोनी, संरक्षक बाबूलाल राजोरिया,जयसिंह पुराखोर
सिंह वाहिनी अध्यक्ष रेखा सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश बैराडिया, मनोहरपुर डीके सोनी मनोहरपुर, गिरिराज दशरथ, राम सिंह अमरसर, मदन लाल अजीतगढ़, कमलेश डावर गढवाली, बाबूलाल राजोरिया महेश अशोक धतूरा, मुरारी लाल सोनी, नरेंद्र चूड़ियां गिरिराज मंडावरा नरेश काजोतिया व सभी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*