साइबर हैकाथॉन 1.0 बुधवार को हुए 7 सेशन्स,साइबर एक्सपर्ट्स ने रखे विचार


साइबर हैकाथॉन 1.0
बुधवार को हुए 7 सेशन्स,साइबर एक्सपर्ट्स ने रखे विचार 

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

राजस्थान अंतरराष्ट्रीय केंद्र झालाना जयपुर में दो दिवसीय साइबर हैकाथॉन 1.0 के तहत पहले दिन बुधवार को मुख्य ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम में  एक-एक घण्टे के कुल 7 सेशन हुए। डीजी साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि उद्घाटन के बाद पहले सेशन में पुलिसिंग में उभरती प्रौद्योगिकियाँ  विषय पर रिटायर्ड डीजीपी श्री जयंथ मुरली व दूसरे सेशन में साइबर क्राइम अवेयरनेस में मीडिया की भूमिका पर लल्लनटॉप के फाउंडर एडिटर सौरभ द्विवेदी ने प्रकाश डाला। ।
मिनी ऑडिटोरियम में तीसरा सेशन दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने के लिए एआई व एमआई का उपयोग विषय पर हुआ। इसे असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल सिविल सर्वेंट गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया नवीन जाखड़ ने सम्बोधित किया। चौथा सेशन पुलिस विभाग में सिलोड ऐप डेवलपमेन्ट के बारे में था।  इसकी व्याख्या सेनपाइपर टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर गौरव सेंगर द्वारा की गई। पांचवा सेशन महिलाओं और बच्चों की तस्करी में इंटरनेट के दुरुपयोग और जांच एवं रोकथाम में इंटरनेट के उपयोग पर हुआ। आईपीएस रवीना त्यागी और एसपी बीकानेर तेजस्वनी गौतम ने इस पर व्यक्तव्य दिया। छठा सेशन राजस्थान स्टार्टअप इकोसिस्टम एंड पॉलिसी पर था। डीओआईटी कमिश्नर इंद्रजीत सिंह ने इसे सम्बोधित किया गया। पहले दिन का सातवां सेशन स्टार्टअप में चुनौतियाँ और सफलता विषय पर रहा। इस विषय पर असर्ट एआई के को-फाउंडर नितिन जैन ने प्रकाश डाला।
*आकर्षक बैंड की प्रस्तुति* 
मुख्य ऑडिटोरियम में शाम 8 से लेकर 10:30 बजे तक कबीर कैफे बैंड द्वारा बैंड शो प्रस्तुत किया गया। बैंड द्वारा प्रस्तुत कबीर भजनों ने शानदार समां बांधा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता