ओएलएक्स गेग आठ कलाकारों को पकड़ा
ओएलएक्स गेग आठ कलाकारों को पकड़ा
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संवाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना
डीग थाना के गांव जालूकी व डीएसटी टीम ने ओएलएक्स के माध्यम से ठगी करने वाले साइबर ठगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17 मोबाईल बरामद किये है। थानाधिकारी हीरालाल मीणा के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंसार पुत्र फकरुद्दीन मेव 18 साल, आरिफ पुत्र कल्लू मेव 24 साल, आबिद खॉ पुत्र फकरुद्वीन मेव 18 साल, शहरून खान पुत्र कल्लू खों मेव 27 साल निवासी फरासका थाना जालूकी, फैजल पुत्र इलियास मेव 19 साल, वारिस पुत्र उसमान मेव 18 साल, शाहरूक पुत्र उसमान मेव 19 साल व उसमान पुत्र फिरोज खान मेव 46 साल निवासी भूतका थाना नगर जिला डीग बताये गए है।
Comments
Post a Comment