विद्यालय आधारित आकलन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का उपनिदेशक ने किया आकस्मिक निरीक्षण* *शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना मुख्य ध्येय-उपनिदेशक*


*विद्यालय आधारित आकलन शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का उपनिदेशक ने किया आकस्मिक निरीक्षण* 
 *शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना मुख्य ध्येय-उपनिदेशक* 
 
देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )13 जनवरी। 

विद्यालय आधारित आकलन शिक्षक प्रशिक्षण के पांच दिवसीय शिविर का उपनिदेशक व्यवसायिक शिक्षा जयपुर डालचंद गुप्ता  ने आकस्मिक निरीक्षण किया। 
महाराना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत एवं कार्यक्रम अधिकारी मुकेश नगाइच ने उपनिदेशक व्यवसायिक शिक्षा डालचंद गुप्ता को समस्त जानकारी दी। उपनिदेशक ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शिक्षा शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान सरकार एवं विभागीय मंशानुरूप कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। हमारा सभी का उद्देश्य शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना होना चाहिए। धौलपुर के ब्लॉक स्तरीय विद्यालय आधारित आकलन शिक्षक प्रशिक्षण के पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण की शिविर व्यवस्थाओं को उपनिदेशक व्यवसायिक शिक्षा ने सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से रुचि के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम को आत्मसात करना बेहद जरूरी है। शिविर प्रभारी एवं व्यवस्थापक रणवीर सिंह रावत एवं सहयोगी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। दक्ष प्रशिक्षक राकेश कुमार शर्मा, बृजेश पचौरी ,युगल किशोर पाराशर एवं मोहर सिंह ने प्रशिक्षण के गुरों से रूबरू कराया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान वरिष्ठ अध्यापकों को प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति 2020 एवं आकलन के उद्देश्यों के बारे में चर्चा की गई। निपुण भारत एफएलएन और एसआईक्यूई के बारे में भी संभागों से कई प्रकार के प्रश्नोत्तर कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जानकारी ली। प्रशिक्षण के दौरान संभागियों की संख्या 95 रही। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुकेश  नगाइच ने भी संभागियोंं को संबोधित किया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता