किन्नरो के साथ समलैंगिक लड़के , लड़कियां तथा महिलाओं नेJaipur queer गुलाबी pride 2024 का आयोजन किया
Jaipur queer गुलाबी pride 2024 का आयोजन जयपुर में किया गया जिसमें किन्नरो के साथ समलैंगिक लड़के , लड़कियां तथा महिलाओं ने भाग लिया, यह रैली जयपुर के MI road पर निकल गया जिसमें समलैंगिक व्यक्तियों का एक बड़ा समूह नाच गान करते हुए देखने को मिला, इस रैली का आयोजन समाज में ऐसे व्यक्तियों का हौसला बढ़ाना था जो समाज के डर से अपने इच्छाओं को मारते हुए रहते हैं या कभी-कभी आत्महत्या कर लेते हैं उनको यह बताना था कि हमारी संख्या कम नहीं है आप समाज से ना डरे निडर होकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें अपने जीवनसाथी का चुनाव करें
Comments
Post a Comment