मुरलीपुरा में - आवासीय काॅलोनी में बिल्डर द्वारा फ्लैट बहुमंजिल इमारत बनाने का कालोनीवासियो ने किया विरोध
मुरलीपुरा में - आवासीय काॅलोनी में बिल्डर द्वारा फ्लैट बहुमंजिल इमारत बनाने का कालोनीवासियो ने किया विरोध
उग्र आन्दोलन की दी चेतावनी
देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर राजस्थान
जयपुर@ मुरलीपुरा स्कीम में
आवासीय काॅलोनी प्रताप नगर विस्तार, मुरलीपुरा स्कीम, वैद्य जी का चौराहा जेडीए जोन - 6 जयपुर मे प्लाट न. 132, 133, 134 मे 30 फीट रोड पर बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बेसमेन्ट खोदकर फ्लैट बहुमंजिल इमारत बनाने का कालोनीवासियो ने निर्माण स्थल पर धरना देकर विरोध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान उप जिलाप्रमुख मोहन डागर, विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आवासीय काॅलोनी छत्रपति शिवाजी गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा प्रताप नगर विस्तार प्लाट न.132, 133, 134 मे मौके पर 30 फीट चौड़ी रोडे है व सभी के आवासीय एकल पट्टा भूखण्ड है जिनपर सभी काॅलोनीवासी विकास समिति बनाकर साफ सफाई के साथ रह रहे है लेकिन भू-माफिया व बिल्डर द्वारा अचानक काॅलोनीवासियो को डरा धमकाकर जबरन बेसमेन्ट खोदकर अवैध रूप से नियम विरुद्ध फ्लैट बहुमंजिल इमारत बनाने लग
गया है। जबकी प्रताप नगर विस्तार विकास समिति द्वारा सभी गलियो मे फ्लैट बहुमंजिल ईमारत नही बनाने के चेतावनी (साईन बोर्ड) भी लगा रखे है। उसके बावजूद भी प्लाट न. 132, 133 व 134 मे बिल्डर द्वारा अवैध रूप से बेसमेन्ट खोदकर बहुमंजिल इमारत बनाने पर आमादा है। जिसको लेकर जेडीए मुख्य प्रवर्तन अधिकारी, जेडीए आयुक्त, जेडीए उपायुक्त जोन - 6 जिला कलक्टर जयपुर, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को लिखित में शिकायत कर रखी है। इसको लेकर काॅलोनी मे सभी नागरिको मे भारी आक्रोश व विरोध है।
मौके पर जेडीए थानाधिकारी बीएल मीणा, तहसीलदार पाण्डे, मुरलीपुरा थानाधिकारी ने निर्माण कार्य बंद करवाकर लोगों से समझाइस की। इस दौरान पर उप जिलाप्रमुख जयपुर मोहन डागर, स्थानीय पार्षद नरेन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र निठारवाल, विकास समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव, जोगेन्द्र सिंह शेखावत, दलपत सिंह शेखावत रणजीत चौधरी, गोविंद चौधरी, महादेव चौधरी, पवन शर्मा, नवीन झालानी, कपील शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, नवीन पारीक महेन्द्र सिंह शेखावत, धरण पारीक, श्योजीराम चौधरी सहित कालोनीवासी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment