रेनवाल-कालाडेरा सड़क मार्ग पर बने टोल प्लाजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन* सैकड़ो ग्रामीण बैठे धरने पर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात


*रेनवाल-कालाडेरा सड़क मार्ग पर बने टोल प्लाजा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन* सैकड़ो ग्रामीण बैठे धरने पर, अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात

*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
चौमू उपखंड क्षेत्र के कालाडेरा थाना इलाके में रेनवाल-कालाडेरा सड़क मार्ग पर जैफों की ढाणी के पास सड़क मार्ग पर लगे टोल प्लाजा का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को आरएलपी नेता छुट्टन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोग धरने पर बैठ गए।आरएलपी नेता छुट्टन यादव ने कहा कि चौमू टोल मुक्त होना चाहिए और स्थानीय लोग टोल को हटाने की मांग पर लोग अड़े है। जानकारी के अनुसार इस टोल का संचालन कल से ही शुरू हुआ था और अब लोग टोल प्लाजा को हटाने की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण अधूरा होने के बावजूद भी टोल वसूली की जा रही है। वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।कालाडेरा पुलिस ने लोगों से समझाइश का प्रयास किया। आरएलपी नेता छुट्टन यादव ने बताया कि बिना सड़क निर्माण कार्य पूरा किए ही टोल प्लाजा द्वारा वाहन चालकों से वसूली की जा रही है, जो सरासर गलत है। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त किया जाए। वहीं सोमवार से ही टोल प्रशासन की ओर से वाहनों से शुल्क वसूलना शुरू किया गया है। इसी की भनक लगते ही अब जनप्रतिनिधि आगे आने लगे और टोल प्लाजा का विरोध कर रहे थे। 
थाना प्रभारी रामपाल शर्मा ने बताया कि शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है। कुछ देर के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा आवागमन बंद किया गया था। लेकिन अब सुचारू रूप से वाहन चालकों का आवागमन शुरू किया गया है। वहीं एक तरफ धरने पर जो लोग बैठे है उनसे वार्ता के लिए तहसीलदार व पीडब्ल्यूडी के एईएन वार्ता कर रहे है।.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता