क्रिकेट सिजन 4 टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में हाजीपुर ने सुंदरपुर को हराया
क्रिकेट सिजन 4 टूर्नामेंट के उद्धाटन मैच में हाजीपुर ने सुंदरपुर को हराया
देश का दर्पण न्यज( बिहार वैशाली)पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर प्रखंड के तिसिऔता स्कूल के खेल मैदान में टीपीएल सीजन4 टूर्नामेंट का उद्घटान मैच अर्जुन हाजीपुर और सुंदरपुर के बीच खेला गया जिसका उद्धाटन टूर्नामेंट के व्यवस्थापक दीक्षा ग्रुप कंपनी के निदेशक सह क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मिन्टू ने बालेबाजी कर किया।हाजीपुर के कप्तान रॉकी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का मौका दिया।सुंदरपुर की टीम ने पहले बालेबाजी करते हुए 16 ओभर में 165 रन बनाकर आउट हो गई । वहीं हाजीपुर अर्जुन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओभर में 166 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया।मैच में फेकन को नाबाद 81 रन एवम तीन विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चयन किया। .टीपीएल सीजन टूर्नामेंट सीजन 4 में इस रोमांचक मुकाबला पल्सर कप का फाइनल मैच इसी ग्राउंड पर 28 तारीख को खेला जायेगा।.मैच के उद्घाटन के अवसर पर क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मिन्टू सिंह ने कहा कि गांव में खेल के प्रति जागरूकता लाने के लिए हमने हर वर्ष टूर्नामेंट करा रहे है..इस अवसर पर इपायर डॉ रंजन कुमार,कमेंट्रेटर मनीष कुमार सिंह,एस्कोरर राजा और टिंकू के अलावे गौरव कुमार सिंह,सुबोध मिश्रा,विकास कुमार सिंह के साथ ही मैच देखने के लिए हजारों दर्शक मौजुद थे। गुरुवार को मुजफ्फरपुर बनाम समस्तीपुर के बीच मुकाबला होगा।
Comments
Post a Comment