पातेपुर के बहुआरा में प्रेम प्रसंग में मृतक के परिजनों मिलकर सांत्वना दी :प्रेमा चौधरी
देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली)पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर थाना क्षेत्र के विगत 15 जनवरी को प्रेम प्रसंग मामले में बहुआरा निवासी 24 बर्षीय युवक की हत्या कर बसवारी के तांग दिए जाने के बाद वहाँ मामला तूल पकड़ रहा है इस कड़ी में दो दिन पूर्व कैंडल मार्च निकाल का हत्यारा के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई थी.हलाकि पुलिस ने लड़की के पिता एवम भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को युवक को घर पर बुलाकर हत्या कर बसवारी में संदिग्धता अवस्था मे बसकारी के पेड़ से लटका मिला था.इस मामले में रोड जाम के क्रम में आक्रोशित लोगों ने पातेपुर के दरोगा हसन सरदार एवम सरपंच शुशीला देवी समेत नौ लोगों को आरोपित किया था.मृतक के परिजन से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक प्रेमा चौधरी ने मृतक के पिता सत्यनारायण चौधरी की सान्त्वना देते हुए हर सम्भव सहायता दिलवाले का आश्वाशन देते कहा कि इसमें जाति धर्म का हवाला नही दिया जाना चाहिए बल्कि दोषी चाहे कोई भी हो उसे सजा मिलना चाहिए.इस अवसर पर बबलू चौधरी,मंजय कुमार,मिथलेश राय,मो एजाज,सरस्वती देवी,ऋषिदेव राय,आदि दर्जनी के साथ पीड़ित परिवार मौजूद थे.
.
Comments
Post a Comment