एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटकाए गए मामले को लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला
एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटकाए गए मामले को लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला
देश का दर्पण न्यज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार
पातेपुर प्रखंड के बहुआरा पंचायत शंतोष कुमार के परिजनों को सुरक्षा देने आदि के विभिन्न नारों की मांग कर रहे थें। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक को हत्या के बाद फंदे से लटका कर मामले अब थामने का नाम नहीं ले रहा है। गौरतलब हो कि सोमवार को बहुआरा पंचायत निवासी सत्यनारायण चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को प्रेम प्रसंग में साजिश कर हत्या का मामला प्रकाश में आया था।
युवक अपने गांव के ही प्रेम प्रसंग में मुस्लिम युवती से शादी कर ली थी। मुस्लिम युवती कुछ दिन पूर्व बहुआरा से दिल्ली जाकर शिव मंदिर में शादी कर ली थी। तब से दोनो परिवारों में आपसी तनाव बना हुआ था।
निर्मम हत्या को लेकर बुधवार की शाम आक्रोशित ग्रामीणों कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर लोगों ने बताया कि पातेपुर थाना में पदस्थापित दरोगा हसन सरदार एवम बहुआरा के सरपंच द्वारा साजिश कर हत्या कराई गई है। दरोगा हसन सरदार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर अपना स्थांतरण करा लिया है। जब तक इस हत्या में संलिप्त सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है। तब तक आंदोलन गांव से प्रखंड मुख्यालय प्रखंड से जिला, जिला से पटना तक लड़ी जाएगी।
इस मौके पर विश्वनाथ महतो, विश्व हिंदू परिषद के दीपक तिवारी, शुशील चौधरी, अखिलेश राय, रणधीर कुमार, आरती कुमारी, पूजा कुमारी, दौलत देवी, पप्पू, कुंदन, रवि , विकास, सत्यनारण चौधरी, देवेंद्र चौधरी, सूरज , राजेश, प्रमोद, अनिल राकेश, आशेषर राय, लॉलिन राय, दीपक समेत सैंकड़ो लोग मौजूद थें।


Comments
Post a Comment