सीकर* *सीकर में दो गाड़ियों में भीषण भिड़ंत, 6 की मौत* _बेकाबू कार डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर बोलेरो से भिड़ी
*सीकर में दो गाड़ियों में भीषण भिड़ंत, 6 की मौत*
_बेकाबू कार डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर बोलेरो से भिड़ी
लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर—बीकानेर हाईवे की घटना
हादसे में घायल पांच जनों को किया गया रैफर_
सीकर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों कार पूरी चकनाचूर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। हादसा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से निकल रहे जयपुर-बीकानेर (NH-52) हाईवे पर रविवार शाम करीब 4 बजकर 50 बजे हुए। इस हादसे के बाद शव गाड़ियों में बुरी तरह से फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।पुलिस को घटना में क्षतिग्रस्त बोलेरो गाड़ी में एक आईडी मिली है। इसमें खाचरियावास इलाके का एड्रेस होना बताया है। वही गाड़ी के नंबर भी सीकर के ही रजिस्टर्ड है। हादसे के बाद लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम मौके पर पहुंचे है। बोलोरो गाड़ी लक्ष्मणगढ़ से सीकर की तरफ आ रही थी। जबकि दूसरी अर्टिगा गाड़ी सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि अर्टिगा कार डिवाइडर पार करते हुए सड़क के दूसरी तरह आ गई थी। ऐसे में वह बोलेरो से भिड़ंत हो गई और ये हादसा हुआ। फिलहाल अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी डिवाइडर पर कर दूसरी तरफ कैसे आई। इधर, पुलिस मृतकों की जानकारी जुटा रही है। शवों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम ने बताया कि अर्टिगा कार से एक व्यक्ति का आईकार्ड मिला है, जो मौलासर (नागौर) गांव का है। बाकी 5 घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें लक्ष्मणगढ़ से सीकर रेफर किया गया है। अर्टिगा गाड़ी में एक आईडी कार्ड मौलासर गांव का मिला है। *लक्ष्मणगढ़ डिप्टी धर्माराम ने बताया कि घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। वहीं पांच घायलों को रैफर किया है।* .
Comments
Post a Comment