अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का ना करें सेवन* *अवैध स्थानों व अड्डों से शराब न खरीदने की हिदायत*
*अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का ना करें सेवन*
*अवैध स्थानों व अड्डों से शराब न खरीदने की हिदायत*
देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।
लखीमपुर खीरी। सोमवार को जिले में अवैध शराब के पीने से किसी की जान जोखिम में न पड़े इसे लेकर प्रशासन संजीदा हैं। प्रशासन ने जिले के शराब शौकीनों से आह्वान किया है कि वह शराब की खरीद अवैध स्थानों व अड्डों से न करें। हर हाल में वैध दुकान से क्यूआर कोड वाली शराब ही खरीदकर सेवन करें। ऐसा नहीं करने पर उनकी जान को खतरा बन सकता है।
जनसाधारण से अपील करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि अवैध अड्डों से बिकने वाली अवैध मदिरा का सेवन न करें, क्योंकि अवैध अड्डों से मिलने वाली मदिरा जहरीली होने के साथ-साथ मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है, जो विष है. इसके अल्प मात्रा के सेवन से आँखों की रोशनी जाने के साथ व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। केवल वैध लाइसेंस प्राप्त दुकानों से सील बन्द बोतलों में ही शराब खरीदें। यदि किसी को लाइसेंसी शराब दुकान या अवैध अड्डों से अवैध मदिरा की बिक्री की सूचना प्राप्त होती है, अथवा किसी लाइसेंसी शराब दुकान से प्रिन्ट रेट से अधिक मूल्य पर मंदिरा की बिक्री की जाती है, तो जिला आबकारी अधिकारी, खीरी मो0न0-9454465633, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 लखीमपुर 9454466297, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 मोहम्मदी 9305902871, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 निघासन 8736008729, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 पलिया 9454466300, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 गोला 9454465974, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 मितौली 6397769395, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 धौरहरा 8299142829, कन्ट्रोल रूम प्रयागराज- मो0नं0-9454466019, टोलफ्री नं०-14405) मोबाइल नम्बर पर तत्काल सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।
Comments
Post a Comment