चौमू में ईडी की टीम ने एक घर बुजुर्ग दंपती से करीब 12 घंटे तक की पूछताछ* मकान में खंगाले दस्तावेज, ED ने मकान में चलाया तलाशी का सर्च ऑपरेशन
मकान में खंगाले दस्तावेज, ED ने मकान में चलाया तलाशी का सर्च ऑपरेशन
*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
शहर के भोजलावा रोड़ स्थित लक्ष्मी विहार कॉलोनी में एक मकान में ED की टीम कार्रवाई करने के लिए सुबह करीब 6 बजे पहुंचे। जहां पर तीन गाड़ियों में सवार होकर ईडी के करीब 10 अधिकारियों सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। जहां मकान में ईडी की टीम ने घर की बेल बजाई। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला घर के बाहर निकलकर आई तो महिला से ईडी अधिकारियों ने कहा घर की तलाशी लेनी है। हम ईडी से आए है, महिला ने अपने पति को बुलाया। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने घर में जाने से पहले खुद की तलाशी के बारे में कहा और फिर अंदर जाकर बुजुर्ग दंपति से पूछताछ शुरू की और यह पूछताछ शाम करीब 6 बजे तक चली। ईडी की टीम ने मंगलवार को श्रवण अग्रवाल व उसकी पत्नी से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ से पहले उन्होंने घर की तलाशी ली। कुछ रुपए मिलने पर पत्नी ने बताया कि जमा पूंजी है। इस पर अधिकारियों ने बैंक में जमा कराने की बात कही। ईडी के अधिकारियों ने दंपत्ती से बैग व उसमें रखे कागजातों के बारे में घुमा-फिराकर सवाल किए। वही श्रवण कुमार अग्रवाल की पत्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि खाने-पीने के लिए तो ईडी वालों ने बोला था,
लेकिन ऐसी स्थिति में कुछ नहीं भाया और हमारे पास ऐसा कुछ भी नहीं है। पूछताछ करके चले गए सिर्फ खुद के थोड़े से रुपए थे। उनको बैंक में जमा करने के लिए कहां बाकी सभी कमरों में पूरी तलाशी ली गई है। वही बुजुर्ग महिला की माताजी का भी कल 15 जनवरी को बीमारी के चलते निधन हो गया। यह मकान पीएचडी के ठेकेदार पदम जैन के पुत्र पीयूष जैन के ससुराल वालों का बताया जा रहा है। करीब तीन माह पहले इसी मकान में दिनदहाड़े डकैती की घटना हुई थी। डकैती का खुलासा कर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था तो वहीं आरोपियों से करीब एक किलो सोना और जमीनों के दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए पीयूष जैन ने तीन बैग में भरकर सोना और जमीनों के दस्तावेज अपने ससुराल में सुरक्षित रखे थे। लेकिन बदमाशों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।
Comments
Post a Comment