सर्दी का इस माह धमाकेदार एंट्री
सर्दी का इस माह धमाकेदार एंट्री
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संबाददाता... राकेश कोठेनियां हलैना
हलेना ... दिसंबर माह से कोहरे की धुंध में लोगों का जनजीवन हुआ नष्ट जयपुर टू आगरा एनएच संख्या 21 रोड़ पर चारो तरफ कोहरा छाया रहता है। दिन में सूर्य के देखने के लाले पड़े। सारा दिन बिस्तर पर निकल जाता हैं। लोगों का कामकाज हुआ ठप नई 2024 साल मै सभी लोगों को ठंड से ठिठुरते हुए देखा जा सकता है। रामनगर निबासी संजू मीणा ने बताया फसल के लिए लाभदायक है कोहरा से गेंहू की फसल के लिए लाभ दायक है। दाना अच्छा पकेगा। आजादपुरा (मीठा नगला )। प्रताप सिंह सैनी , कमल ( सेफ सॉफ) अमर सिंह ठेकेदार , राकेश, ने बताया इस साल कड़ी सर्दी का सामना करना पड़ रहा हैं। मार्च तक पड़ेगी सर्दी का रंग
Comments
Post a Comment