आत्मिक शांति के लिए मानसिक समृद्धि आवश्यक डॉ रविंद्र नाथ
आत्मिक शांति के लिए मानसिक समृद्धि आवश्यक
डॉ रविंद्र नाथ
देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।
गोला गोकर्णनाथ खीरी।शुक्रवार को अलीगंज मार्ग स्थित कृषि विश्वविद्यालय कैंपस में यूथफुलनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन रामचंद्र मिशन द्वारा किया गया था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र नाथ ने कहा युवा वह है जो समाज और देश के लिए अपने जीवन को समर्पित करता है । भारत के अनेक युवाओं ने अपने देश की ध्वजा पताका विदेश में जाकर फहराई और अपने जीवन को समाज व देश की तरक्की के लिए समर्पित कर दिया। आज भी उनका नाम आदर के साथ लिया जाता है। उन्होंने कहा धन वैभव से व्यक्ति को सुख प्राप्त हो सकता है परंतु आत्मिक शांति प्राप्ति के लिए मानसिक स्वास्थ्य का अच्छा होना आवश्यक है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन डॉ लोकेंद्र सिंह उपनिदेशक कृषि मिश्रा जी ने भी संबोधित किया और युवाओं को प्रेरणा देने वाले वक्तव्य दिए। इस अवसर पर डॉ पीयूष, पूनम जायसवाल ,रामकुमार, डा हिमांशु शुक्ला डॉ राजकुमार डॉ यादव सहित सभी कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मेडिटेशन कराया गया और ऑनलाइन वक्तव्य भी सुनवाए
गए।
Comments
Post a Comment