वैष्णवी फाउंडेशन की और से 60 वर्ष से ऊपर की विधवा महिलाओं को आगामी 23 फ़रवरी को रामलला दर्शन हेतु निःशुल्क करायी जाएगी यात्रा


वैष्णवी फाउंडेशन की और से 60 वर्ष से ऊपर की विधवा महिलाओं को आगामी 23 फ़रवरी को रामलला दर्शन  हेतु निःशुल्क करायी जाएगी यात्रा 

देश का दर्पण न्यूज़, धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 13 जनवरी।


 बालिकाओं एवं महिलाओं के उत्थान के लिए धौलपुर जिले में कार्य कर रही संस्था वैष्णवी फाउंडेशन की बैठक का आयोजन वैष्णवी फाउंडेशन की संस्थापिका  ऋतु पांडे की अध्यक्षता में  जिला मुख्यालय पर स्थित कार्यालय पर सभी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। जिसममें फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने प्रस्ताव रखा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में *श्री राम लला* अपने मंदिर मे विराजमान होने जा रहे है। 
इस ऐतिहासिक अवसर पर सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगले महीने की *23 फरवरी* को धौलपुर जिले से 60 वर्ष से अधिक उम्र की ऐसी महिला जो विधवा और आर्थिक रूप से कमजोर हे उन महिलाओं को वैष्णवी फाउंडेशन द्वारा अयोध्या मे *श्री राम लला के दर्शन हेतु निःशुल्क तीर्थ यात्रा* कराई जायेगी।
  संस्था की संस्थापिका ऋतु पांडे ने बताया कि  जिले से जो भी विधवा  महिलाएं इस पुण्य यात्रा मे जाना चाहती है वो अपना रजिस्ट्रेशन 15.01.2024  से  31.012024 तक माँ भगवती एजेंसी कालीमाई धौलपुर एवं कार्यालय शिव बगिया तोप तिराहा नरसिंह रोड धौलपुर  पर निम्न से संपर्क कर सकते हैं।
1. ऋतु पांडे 8742853872
 2.लोकेंद्र पांडे (वीनू)9414888978
 3.दुष्यंत शर्मा 9414375634

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*