अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया ।


बीकानेर 


अवैध खनन रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के साथ अवैध खनन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया । इस दौरान  डीएफओ,जिला परिवहन अधिकारी और खनन विभाग के अभियंता भी मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने गंगापुरा क्षेत्र में निरीक्षण कर खनन संबंधी विभिन्न गतिविधियों और अवैध खनन रोकथाम के लिए किए इंतजामों की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान रास्ते में तीन डंपर और एक जेसीबी खड़े पाए गए जिनसे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें जब्त करवाया गया। निरीक्षण में कहीं पर भी अवैध खनन होता नहीं पाया गया, आसपास के  क्षेत्र में मिट्टी की ढेरियां पाई गई।  जिला कलेक्टर ने इस क्षेत्र में भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध खनन रोकने के लिए आरएसी  का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने हाडला क्षेत्र में भी अवैध खनन रोकथाम के लिए बॉर्डर होमगार्ड का स्थाई जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए। अवैध खनन रोकथाम की प्रभावी कार्रवाई के लिए ड्रोन से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि अवैध खनन किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं होगा ।  उपखंड स्तर पर इसके लिए टास्क फोर्स गठित की गई है और औचक निरीक्षण कर अवैध खनन रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता