जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद महाराज के बुर्का के बयान पर रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन, पर बोले विधायक बालमुकुंद महाराज
उमेंद्र राजपूत mo 7014997449
Date,29/01/24
*जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद महाराज के बुर्का के बयान पर रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन*
27 जनवरी को जयपुर के रामगंज स्थित गर्ल्स गंगापोल स्कूल में हवा महल विधायक बाबा बालमुकुंद महाराज को एनुअल फंक्शन पर मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, जिस दौरान विधायक बालमुकुंद महाराज ने स्कूल के छात्राओं को जय श्री राम एवं सरस्वती माता की जयकारा लगाने के लिए कहा तथा बुर्का पर सवाल उठाए जिसको लेकर सुभाष चौक पर मुस्लिम महिलाओं तथा पुरुषों ने प्रदर्शन किया एवं 5 घंटे तक सुबह चौक को जाम रखा, बाद में स्थानीय नेताओं एवं विधायक रफीक खान,अमीन कागजी, कांग्रेस हवा महल विधायक प्रत्याशी आर आर तिवारी, कांग्रेस नेता पप्पू कुरैशी डिप्टी मेयर असलम फारूक, एवं पुलिस अधिकारियों के समझाने से 5 घंटे बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ
Comments
Post a Comment