महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय का प्रस्तावित धौलपुर दौरा जिला कलक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश


महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय का प्रस्तावित धौलपुर दौरा
जिला कलक्टर ने की अधिकारियों के साथ बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
 देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 15 जनवरी ।

 महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित धौलपुर दौरे की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को माननीय उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों कोे हेलीपैड पर आवश्यक तैयारियां करने हेतु निर्देश दिए । प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं मय एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के मुस्तैद रखने के निर्देश दिए । सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई के अधिकारियों को संभावित रूट मार्ग की मरम्मत करने के निर्देश दिए। हेलीपैड परिसर में सेफ हाउस बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने  पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान हेलीपैड से राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल तक यातायात व्यवस्था प्रबंधन और दौरे के समय ट्रैफिक डायवर्जन के बारे में भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर सहित अन्य संबधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
--------

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता