गोला गोकर्णनाथ खीरी।बजाज शुगर मिल से श्रमिक युवक शिव कुमार मौर्य ,ड्यूटी से मजदूर हुआ लापता

गोला बजाज शुगर मिल में ड्यूटी से मजदूर हुआ लापता





देश का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी।

गोला गोकर्णनाथ खीरी।बजाज शुगर मिल से श्रमिक युवक शिव कुमार मौर्य आयु करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम कोटखेरवा पोस्ट कोटवारा थाना हैदराबाद ड्यूटी से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। बताते हैं कि है शिव कुमार रोज की तरह 12 जनवरी की रात्रि दो बजे से सुबह चार बजे तक ठेकेदार कौशल कुमार मुंशी सन्तराम व दो साथी शिव कुमार राज,रंजीत के साथ मिल के अंदर बने डोंगा पर मजदूरी करने आया था।युवक के लापता होने की जानकारी मिलने पर परिवारजनों ने मिल में ठेकेदार व मुंशी से पूंछतांछ कर जानकारी ली। साथी श्रमिकों ने परिजनों को बताया कि युवक शिव कुमार मिल में काम करने आया था जिसकी हाजिरी भी लगी है लेकिन वापसी की नही लगी है। इस घटनाक्रम से प्रतीत होता है की श्रमिक मिल में मजदूरी करने आया तो था परंतु उसके बाद ड्यूटी पर से कहीं मिल के अंदर ही गायब हो गया। इस कारण ड्यूटी से वापस जाने की हाजिरी उसकी नहीं लगी है।चीनी मिल के अंदर काम करते वक्त श्रमिक कहां लापता हो गया यह अभी तक रहस्य बना हुआ है। चीनी मिल अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं है।इस मामले में भाई रामू ने मिल प्रशासन से बात भी की लेकिन कोई सन्तुष्ट जवाब नही मिला।घटना को लेकर मौजूदा किसान नेता युवक के लापता की बात सुन कर वहीं पर धरना देने लगे जिसके चलते करीब साढ़े तीन घण्टे गन्ना तौल बन्द रही। सूचना पा कर गोला कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान ने मौके पर पहुंच कर बारीकी से छानबीन शुरू कर मिल प्रशासन से वार्तालाप की।कोतवाली प्रभारी उस जगह पर भी गए जिस जगह पर युवक शिव कुमार काम करता था। संदिग्ध के रूप में साथी लोगों से पूंछतांछ कर रही है।थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह कई एंगल से पूंछतांछ व जांच पड़ताल कर रहे है।पुलिस द्वारा वार्तालाप कर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कराया गया। चीनी मिल परिसर में ड्यूटी कर रहे श्रमिक के लापता होने की खबर पाकर श्रमिक नेताओं और कर्मचारियों में विभिन्न प्रकार की बातों का सिलसिला जारी है।
चीनी मिल के पी आर ओ सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि घटना दुखद है चीनी मिल प्रशासन श्रमिक के परिजनों के साथ है। पुलिस लापता श्रमिक की तलाश में जुटी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता