लखीमपुर खीरी।थाना खमरिया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एंव अपराधियों की धरपकड़ के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान में. दो शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे

    दो शातिर अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे




देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी।थाना खमरिया पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एंव अपराधियों की धरपकड़ के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन तथा थानाध्यक्ष खमरिया निराला तिवारी के नेतृत्व में थाना खमरिया पुलिस टीम द्वारा शनिवार को ग्राम रसूलपुर मोड़ से दो नफर वांक्षित अभियुक्त 1 जमीर पुत्र छोटकन्न निवासी शिवकहा थाना कोतवाली सदर जनपद 2- कलीम पुत्र बशीर नि० ग्राम बैकेया रसूलपुर थाना सकरन जिला सीतापुर सम्बन्धित मु0अ0स0 20/2024 धारा 457/380/511 व मु0अ0स0 24/2024 धारा 457/380/411 भादवि के कब्जे से चोरी की एक बैट्री व एक टार्च व 700 रु सर्व मय घटना में प्रयुक्त 01 सिल्वर रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP76H6020 बरामद कर अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त जमीर पुत्र छोटकन्न निवासी शिवकहा थाना कोतवाली सदर जनपद-कलीम पुत्र बशीर नि० ग्राम बैकेया रसूलपुर थाना सकरन जिला सीतापुर जिनके पास से
एक बैट्री व एक टार्च व 700 रु सर्व मय घटना में प्रयुक्त 01 सिल्वर रंग की सैन्ट्रो कार नम्बर UP76H6020 से पुलिस ने बरामद किया अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
कलीम पुत्र वशीर निवासी बकैया रसोपुर थाना सकरन जिला मुजफ्फरनगर मु0अ0स0 132/2013 धारा 3/5/8 गोवध सुरक्षा अधि0 थाना सकरन जिला सिल्वा मु0अ0स0 19/2014 धारा 323/504/506/452 भादवी थाना सकरन जिला फैजाबाद जमीर पुत्र छोटन्न निवासी सेवकहा चौकी रामापुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी मु0अ0स0 376/23 धारा 392/420/467/468/471/411 भादवि थाना विसंवा जिला सीतापुर मु0अ0स0 368/2023 धारा 406/379/411 भादवि
थाना बिसवा जनपद सीतापुर गिरफ्तार करने वाली टीम
उप निरीक्षक विक्रान्त चौधरी,
कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार ,
कांस्टेबल रविन्द्र कुमार , कांस्टेबल अरबिन्द कुमार,
कांस्टेबल अमित कुमार, तथा
थानाध्यक्ष निराला तिवारी थाना-खमरिया-खीरी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता