झोटवाडा थाना क्षेत्र मे ऑपरेशन (AAG) के तहत आर्म्स एक्ट की कार्यवाही* एक देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतुस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
*झोटवाडा थाना क्षेत्र मे ऑपरेशन (AAG) के तहत आर्म्स एक्ट की कार्यवाही*
एक देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतुस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
देश का दर्पण न्यूज
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) आयुक्तालय जयपुर संजीव नैन ने बताया कि पुलिस आयुक्त श्री बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे ऑपरेशन "आग" के तहत अति. पुलिस आयुक्त (प्रथम) कैलाश चन्द्र बिश्नोई के निर्देशन में जयपुर शहर में अवैध हथियार, सकीय गैंग्स सदस्यों, हार्डकोर बदमाशो, अवैध आग्नेयस्त्र रखने वालो एवं लूट/ डकैती की वारदात को अंजाग देने वालो के खिलाफ में कार्यवाही करने हेतु राम सिंह अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयुपर पश्चिम, सुरेन्द्र सिंह राणावत सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाडा जयपुर पश्चिम के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी झोटवाडा किशनलाल बिश्नोई पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में भंवर लाल सउनि., मालीराम हैड कानि.,अनील सिंह हैड कानि, दिलीप सिंह हैड कानि., दीपेन्द्र सिंह कानि., राकेश कानि. की विशेष टीम का गठन किया गया। गठित स्पेशल टीम के सदस्यो द्वारा अवैध हथियार रखने वाले अपराधिक किस्म के व्यक्तियो की आसूचना संकलित की गई एंव संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। टीम द्वारा महत्वूपर्ण आपराधिक सुचना संकिलत करते हुये अभियुक्त आकाश सिंह झोटवाडा जयपुर पश्चिम से एक अवैध देशी पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफतार किया जाकर अभियोग संख्या 49/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफतार अभियुक्त आकाश सिंह से अवैध हथियार के रखने व लाने के बारे मे गहन पुछताछ की जा रही है। मुल्जिम आकाश सिह लडाई झगडा व शराब पीने का आदि है। मुल्जिम आकाश सिंह अपने शौक व अपने दोस्तो में धाक जमाने के लिये अपने पास अवैध हथियार रखता है।
Comments
Post a Comment