सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में चौथ माता के चार दिवसीय लक्खी मेले के दूसरे दिन आज माता के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा
स्लग-मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब-
29 जनवरी 2024
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में चौथ माता के चार दिवसीय लक्खी मेले के दूसरे दिन आज माता के दर्शनों के लिए श्रद्धा का सैलाब उमड़ा । लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालु चौथ माता के मंदिर में अपनी हाजिरी लगाकर मनचाही मुरादे मांगते दिखाई दिए। चतुर्थी के दिवस आज लक्खी मेला अपने पूरे शबाब पर रहा । मेले में श्रद्धालुओं की रेलमपेल मची हुई है । राजस्थान के कोने-कोने से श्रद्धालु चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पहुंच रहे हैं । बहुतायत संख्या यहां हाडोती अंचल की विशेष रूप से देखी जा सकती है। जन-जन की आस्था के केंद्र चौथ माता मंदिर में सुबह सवेरे से दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है । मंदिर में यात्रियों को सुगमता से दर्शन हो सके इसके लिए व्यवस्थाएं बनाए रखने को लेकर पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट तथा पुलिस एवं प्रशासन ने व्यवस्थाओं को बखूबी अंजाम दिया है। श्रद्धालुओं के आने जाने वाले रास्तों पर जगह-जगह बैरी कटिंग की गई है । कई जगहों पर मेला मजिस्ट्रेट कैंप लगाए गए हैं। मंदिर में सुगमता से दर्शन हो सके इसके लिए महिलाओं की कतार अलग से लगाई गई है । जन सैलाब का नजारा कुछ ऐसा है कि कतार टूटने का नाम नहीं ले रही। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार अब तक छह लाख श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं । साथ ही यह सिलसिला बदस्तुर् जारी है। सुरक्षा बतोर समूचे मेले में 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर तथा एसपी स्वयं व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। चतुर्थी होने के कारण लाखों की तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं से समूचा बरवाड़ा कस्बा अटा हुआ है तथा कस्बे में लगातार चौथ माता का जयकारा गूंजायमान है। लोगों की चौथ माता के प्रति अटूट श्रद्धा ऐसी है कि लोग कई कई किलोमीटर दूर से पैदल और कनक दंडवत करते हुए चौथ माता मंदिर पहुंच रहे हैं। चौथ माता लक्खी मेला चार दिवस तक चलेगा।
बाईट-1-शंकर लाल पुजारी चौथ माता मंदिर
बाईट-2-श्रीदास सिंह राजावत- अध्यक्ष ,चौथ माता मंदिर ट्रस्ट
बाईट-3 - हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर
बाईट-4 - अनिल चौधरी- उप जिला कलेक्टर,सवाई माधोपुर
Comments
Post a Comment