बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन.. ऋतु
बिजली की समस्या को लेकर दिया ज्ञापन.. ऋतु
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संबाददाता..राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर। बिजली सप्लाई की मांग को लेकर बयाना विधायक डॉ. ऋतु बनावत ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को ज्ञापन सौंपा है। ऊर्जा मंत्री को दिए ज्ञापन में बताया कि आगामी फरवरी माह से 10वीं-12वीं और अन्य समकक्ष परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है। लेकिन स्टूडेंट्स के पढाई के समय में बिजली की कटौती लगातार की जा रही है। इससे स्टूडेंट बिजली नहीं आने से रात के समय पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में बताया कि इन दिनों भीषण सर्दी का दौर जारी है। लेकिन किसानों को रबी फसल की सिंचाई के लिए रात के ब्लॉक में बिजली सप्लाई दी जा रही है। तीन दिन पहले बयाना विधानसभा क्षेत्र के रुदावल इलाके के बरौदा गांव में रात को खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान की मौत तक हो चुकी है। किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात भर खुले आसमान के नीचे खेतों में खड़ा रहना पड़ रहा है। ज्ञापन पर ऊर्जा मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
Comments
Post a Comment