जयपुर, 17 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुन: मनोनीत होने तथा श्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।





जयपुर, 17 जनवरी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष पद पर पुन: मनोनीत होने तथा श्री टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। 
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय जयपुर पर स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन सांसद श्रीमती रजनी पाटिल, राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, समिति के सदस्य पंजाब के पूर्व मंत्री श्री परगट सिंह व एआईसीसी के सह सचिव श्री कृष्ण अल्लावुरू ने प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए प्रमुख कांग्रेजसनों से मुलाकात कर लोकसभा चुनावों हेतु फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किए। समिति द्वारा लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक कांग्रेस नेताओं के आवेदन भी प्राप्त किए तथा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से चुनाव की रणनीति बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। 
चतुर्वेदी ने बताया कि कल दिनांक 18 जनवरी, 2024 को लोकसभा चुनाव की तैयारियों हेतु कांग्रेस वॉर रूम, 7, अस्पताल रोड़, जयपुर पर प्रात: 10.30 बजे प्रदेश चुनाव समिति, दोपहर 12.30 बजे प्रदेश समन्वय समिति, दोपहर 02.30 बजे लोकसभा क्षेत्रवार नियुक्त समन्वयक तथा सांय 04.00 बजे स्क्रीनिंग समिति की महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित होंगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता