बेटी बचाओ बेटी - पढ़ाओ के नारे को सच साबित करके दिखाया सालिहा खातून


बेटी बचाओ बेटी - पढ़ाओ के नारे को सच साबित करके       दिखाया  सालिहा  खातून 
अतीक अहमद अंसारी 
तम्बौर सीतापुर दिल में अगर सच्ची लगन और जज्बा है तो कोई भी काम असंभव नहीं है ,इस कथन को अपनी मेहनत के दम पर सच कर दिखाया है मोहल्ला नवाब साहबपुरवा की निवासी सालिहा खातून पुत्री स्वर्गीय  मोहम्मद रफीक उर्फ बड़े भैय्या ने। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से शिक्षिका के रूप में चयन होने पर इसका श्रेय अपने गुरुओं और परिवार के लोगों को खास कर भाई मुन्ना , राजू ,पप्पू और आफाक  दिया है,जिन्होंने पढ़ लिख  कर जीवन में तरक्की करने और आगे बढ़ने में हमेशा सहयोग किया और हौसला बढ़ाया मोहल्ला नवाब साहब पुरवा निवासी सालिहा खातून ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के रहते हुए कभी हिम्मत नहीं हारी, अपनी मेहनत और लगन की बदौलत अपने मां बाप का  सपना साकार करके दिखाया और बिहार लोक सेवा आयोग में चयन हुआ। सालिहा खातून के चयन होने और  शिक्षिका बनने पर क्षेत्र के तमाम प्रभावशाली लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार किया। सीतापुर सांसद राजेश वर्मा , एमएलसी जासमीर अंसारी, विधायक अनिल कुमार वर्मा पूर्व विधायक सुनील कुमार वर्मा नगर पंचायत तम्बौर की अध्यक्ष  तय्यबुन निशा , बेहटा ब्लॉक प्रमुख कलपना वर्मा , नगर पंचायत केपूर्व अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष झबब्न बेग,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद लहरपुर हाजी जावेद अहमद , अखिल भारतीय व्यापार मंडल लहरपुर के नगर अध्यक्ष व सर्राफा  एशो केअध्यक्ष हाजी रियाज अहमद बबलू, समाज सेवी जेड आर रहमानी एडवोकेट ,लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  देवेंद्र कुमार पांडेय, मुफ्ती खबीर नदवी, शायर अनवर बिसवानी मोहल्ला नवाबसहबपुरवा के सभासद सैय्यद मो0 रेहान, पत्रकार जियाउल हक, आदि ने शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार किया है गौरतलब है कि  सलिहा खातून एक गरीब परिवार से होते हुए भी अपनी शिक्षा को तमाम बंदिशों के बावजूद  बराबर जारी रखा। शुरू की तालीम मदरसा जियाउल उलूम तम्बौर में तथा हाई स्कूल शकुंतला देवी विद्यालय एवं इंटरमीडिएट की शिक्षा मुस्लिम इंटर कॉलेज तथा स्नातक एच एम एच डिग्री कॉलेज  लहरपुर और B.Ed केपी सिंह डिग्री कॉलेज तम्बौर से किया । सालिहा खातून के मन में हमेशा उच्च शिक्षा को हासिल करने का अरमान रहा है। शिक्षिका के रूप में चयन होने के बावजूद उनका मानना है कि आगे और पढ़ाई तथा तैयारी करते रहना है और इससे बड़े पद को हासिल करना है। सालिहा खातून जैसी बालिकाएं समाज में आदर्श सिद्ध हो रही हैं जिनसे दूसरो को भी प्रेरणा मिल रही है। इन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार के नारे को सच  साबित करके दिखा दिया है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता