जेल में कैदी की मौत पर हंगामा परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया।
कोटा राजस्थान
संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया
जेल में कैदी की मौत पर हंगामा परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया।
संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया
कोटा क्षैत्र 20 जनवरी को NDPS के मामले जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत के मामले में परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है। मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम की मांग की। बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं होने तक शव उठाने से मना कर दिया। मॉच्यूरी के बाहर परिजनों और समाज के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। हंगामे को देखते हुए मॉच्यूरी के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया। समाज और परिजनों से समझाइश के बाद बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात पर सहमति बनी।
मोर्चरी के बाहर परिजनों व समाज के लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
शुक्रवार को कैदी चेतन गुर्जर (40) निवासी पुनिया देवरी, थाना रानपुर की मौत हो गई थी। 13 जनवरी को रानपुर थाना पुंलिस ने डोडा चुरा के साथ पकड़ा था। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने14 जनवरी को उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने आदेश दिए थे। तब से ही वो जेल में बंद था।
नगर निगम कोटा दक्षिण उप महापौर पवन मीणा ने बताया कि चेतन को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया और 14 जनवरी को जेसी भेजा था। परिजन और समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस ने चेतन के साथ बदसलूकी व मारपीट की है, इस कारण उसकी मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमाटर्म करवाने की मांग है ताकि रिपोर्ट के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकें।
गामें की हालात देखते हुए मोर्चरी के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया।
कांग्रेस नेता देवा भड़क ने कहा कि डोडा चुरा के आरोप में चेतन को पुलिस घर से उठाकर ले गई थी। परिवार का कहना है कि पुलिस ने थाने में मारपीट की थी। अंदरूनी चोट लगने से जेल में बंद चेतन की मौत हुई है। हमने मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है। ताकि हकीकत सामने आए।
कोटा सेंट्रल डिप्टी जेलर कमलेश पारेता ने बताया कि NDPS के एक मामले में चेतन को 14 जनवरी को जेसी हुई थी। उसकी अचानक तबियत खराब हुई थी। उसे इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment