लखीमपुर खीरी। थाना निघासन के अंतर्गत पुलिस चौकी झंडी गांव में सोमवार को एक युवक का शव खैर के पेड़ से लटका मिलने पर गांव में अफरा तफरी मच गई

युवक का शव पेड़ से लटका मिला  




देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी। थाना निघासन के अंतर्गत पुलिस चौकी झंडी गांव में सोमवार को एक युवक का शव खैर के पेड़ से लटका मिलने पर गांव में अफरा तफरी मच गई। मृतक गांव में ही अपनी रिश्तेदारी में आया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है। 
त्रिकौलिया गांव निवासी 27 वर्षीय चेतराम पुत्र कल्लू तीन दिन पहले फूफा के घर झंडी आया था।रविवार की रात लगभग 11 बजे चेतराम घर से कहीं चला गया। काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह जब ग्रामीण खेत जाने के लिए निकले, तो युवक का शव संदिग्ध अवस्था में खैर के पेड़ से लटका मिला। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि चेतराम निवासी त्रिकौलिया तीन दिन से झंडी गांव में ही रुक रहा था और रोज शराब के नशे में धुत रहता था। रविवार की रात को बिना बताए कहीं चला गया था।
दूसरे दिन सुबह गांव के लोगों ने उसका शव गांव किनारे जंगल में खैर के पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद सह जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त चेतराम पुत्र कल्लू के रूप में की है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कई बिंदुओ पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। झंडी चौकी प्रभारी दुर्गेश शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता