जाट आंदोलन ) रेल्वे लाईन पर महापडाब डाला


(जाट आंदोलन ) रेल्वे लाईन पर महापडाब  डाला 
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संबाददाता ..राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर।  के गांव जयचौली रेलवे स्टेशन के पास जाट समाज का महापड़ाव शुरू हुआ, ट्रैक पर भारी संख्या में पुलिस-RPF का जाब्ता किया गया तैनात, RAC की 6 कंपनियां, 180 पुलिसकर्मी, RPF-GRPF के 100 जवान भी पहुंचे, आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार बोले- (आरक्षण) रेल को रोका जायेगा अल्टीमेटम दिया सरकार को 
भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह फौजदार ने तैयारी को लेकर पिछले दिनों हुई घोषणा करते हुए केंद्र सरकार को 10 दिन का समय दिया। था नेम सिंह ने कहा- भरतपुर-धौलपुर के जाटों को आरक्षण नहीं दिया तो जयचोली (भरतपुर ) गांव के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर महापड़ाव डाला गया है उन्होंने कहा कि पहला पड़ाव   बुधबार से जयचोली से शुरू किया गया ह। अगर सरकार नहीं मानी तो दूसरा पड़ाव बेडम गांव और तीसरा रारह में होगा। दूसरे और तीसरे पड़ाव की तारीख अभी तय नहीं की। पहले रेल रोकेंगे। इसके बाद रोड जाम करेंगे। हापंचायत का निर्णय 
भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेट दिया था। 
अगर सरकार आरक्षण की बात पर सहमत नही होती है तो 10 दिन का समय पूरा हो चुका है बीते बुधबार 17जनवरी से उच्चैन तहसील के गांव जयचौली के रेलवे ट्रैक पर बैठकर सरकार से अपना हक लेगे रहेंगे'22  जनवरी तक गांधीवादी आंदोलन करेंगे, फिर पटरियां उखाड़ेंगे तो सरकार इसकी जिम्मेदार हमारी नही होगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता