एटीएम लूट प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार* बैंक में रखी 28 लाख रुपए की नगदी बच गई थी सुरक्षित

*एटीएम लूट प्रयास के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार*
बैंक में रखी 28 लाख रुपए की नगदी बच गई थी सुरक्षित



*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
चौमू थाना पुलिस ने एटीएम लूट प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर 2023 की रात्रि में रिंगस रोड स्थित एसबीआई एटीएम में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हालांकि एटीएम में रखी लाखों रुपए की नगदी सुरक्षित बच गई थी। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रोडक्शन वारंट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले को लेकर जयप्रकाश वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी विजय विहार नया खेड़ा विद्याधर नगर ने पुलिस थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि टीएसआई इंडिया प्राइवेट कंपनी में जिला एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हूं। इस कंपनी के द्वारा चौमू शहर के रिंगस रोड पर एसबीआई एटीएम लगाया गया है। जहां पर एटीएम को तोड़फोड़ कर रात्रि में बदमाशों द्वारा ले जाने की कोशिश की गई। वही एटीएम में करीब 28 लाख 92 हजार 900 रुपये की नगदी रखी हुई थी। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए आसपास इलाके सहित होटल ढाबा और रेस्टोरेंट और शहर में लगे एक दर्जन से अधिक जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और आरोपियों को चिन्हित किया। हालांकि इस दौरान आरोपियों ने अन्य किसी जगह भी वारदात को अंजाम दिया और गिरफ्तार हो गए। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोटपूतली जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी नाजिम (28) पुत्र कदीर निवासी समसपुर कलां थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, तासीम उर्फ काला (34) पुत्र आशिक अली निवासी बेगिनाजार जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश, इन्तेजार (46) पुत्र असगर मलाह निवासी शाहपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता