शस्त्र सीमा बल तृतीय बटालियन लखीमपुर खीरी के बी समवाय बेलाप्रसुआ ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की
शस्त्र सीमा बल तृतीय बटालियन लखीमपुर खीरी के बी समवाय बेलाप्रसुआ ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की
देश का दर्पण/मुन्ना लाल विश्वकर्मा।
बेलापरसुआ/तिकुनिया/ खीरी।इंडो नेपाल बार्डर से सटे बेलापरसुआ शस्त्र सीमा बल तृतीय बटालियन लखीमपुर खीरी के बी समवाय बेलाप्रसुआ ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग की
इंडो नेपाल बार्डर से सटे बेलापरसुआ एएसआई/जीडी बास चंदर राय ने बताया की नेपाल एपीएफ के जवानों के साथ मिलकर लठ्ठा घाट पिलर संख्या 722/3 से 724 तक पिलर को देखा साथ ही अन्य गतिविधि को ध्यान में रखते हुए 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर उद्घाटन को लेकर सतर्क रहें जिससे किसी प्रकार की कोई अराजक तत्व न आ सके और साथ ही पेट्रोलिंग और नाका लगा तार भागो में किया जा रहा है ताकि किसी भी संगदिध लोगो को देख कर पूछ ताछ करे इस मौके पर नेपाल के apf si कमल किशोर चौधरी
राजू बीके संतोष चौधरी मागु राम
एसएसबी जवान बेलापरसु सुनील किसपोटा सतेंद्र सिंह भरत विष्णु कविता डिकिट्या भावना सोरागी।
Comments
Post a Comment