पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने विधायक बहादुर सिंह कोली पर साधा निशाना
पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने विधायक बहादुर सिंह कोली पर साधा निशाना....
संवाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना
हलेना एनएच संख्या 21 उप तहसील हलेना में हर साल की तरह मकर संक्रान्ति पर्व पर भजनलाल जाटव स्वर्गीय श्री स्वर्गीय श्री गिर्राज सिंह की 45 बी पुण्यतिथि पर मूर्ती पर माला पहनकर सभी को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामना दीकार्यक्रम सांस्कृतिक प्रोग्राम में गायक कृष्णा गुर्जर .राधिका रंगीली कोटा ने घूमर नृत्य एवं दिनेश छैला कॉमेडियन ,धरबी पंजाबी , ने लोगों को हसी मज़ाक से प्रभुलीत किया।
पीडब्ल्यूडी पूर्व मंत्री भजन लाल जाटव ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए भजनलाल जाटव ने वैर - विधानसभा क्षेत्र से विधायक बहादुर सिंह कोली पर किसानों को रात्रि में मिल रही बिजली को लेकर जमकर निशाना साधा दो माह से पानी की समस्या चली आ रही है। झूठे वादे से चलती है बीजेपी। मेने बो काम किया है सड़को को लेकर किसी ने अभी तक नहीं किया वैर विधानसभा में।
Comments
Post a Comment