देर रात को चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना* सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार
*देर रात को चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को बनाया निशाना*
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात लेकर हुए फरार
*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
शहर के मुख्य बाजार स्थित सोमवार देर रात चोरों ने श्री जगदंबा ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुस गए और लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। हालांकि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग नजर आ रहे है। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो दुकान का टूटा शूटर देखकर होश उड़ गए। दुकानदार ने चौमू थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर चौमू थाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का मौका- मुआयना किया गया।
चौमू शहर बाजार स्थित प्रताप सोनी पुत्र बृजमोहन सोनी निवासी चौमू कि श्री जगदंबा ज्वेलर्स की दुकान है। दुकानदार प्रताप सोनी ने बताया कि दुकान में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोर लेकर फरार हो गए और दुकान से करीब एक किलोमीटर दूर एक रास्ते पर दुकान में सोने चांदी के आभूषण रखने वाले खाली डब्बे मिले है। चौमू थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना हो गई। पुलिस टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। वही ज्वेलर्स की दुकान के बाहर और आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में करीब आधा दर्जन से ज्यादा चोर आते हुए दिखाई दे रहे है।
Comments
Post a Comment