Posts

20 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पेश करेंगे बचट ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    राजस्थान / मुख्यमंत्री गहलोत कल पेश करेंगे बजट, किसानों, महिलाओं व युवाओं को खास उम्मीद मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग की टीम के साथ बजट को अंतिम रूप देते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग की टीम के साथ बजट को अंतिम रूप देते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत। पिछले बजट में 11 नई योजनाओं की घोषणा की थी, कुल 2.32 लाख करोड़ रुपए का बजट था राजस्थान का वित्त मंत्रालय अशोक गहलोत के पास है, जिसके चलते वे बजट पेश करेंगे देशकादपॅण.न्यूज,   Feb 19, 2020,  जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार गुरुवार को राज्य का आम बजट पेश करेगी। विधानसभा में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वित्त मंत्री के तौर पर सरकार का पहला पूर्णकालिक आम बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट को अंतिम रूप दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव निरंजन आर्य, वित्त विभाग के शासन सचिव हेमंत गेरा, डा. पृथ्वीराज, सुधीर शर्मा और बजट निदेशक शरद मेहरा भी मौजूद थे। गुरुवार को बजट के कारण विधानसभा में प्रश्...

पूवॅ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा " Slowdown "' को नहीं मान रही मोदी सरकार जो देश के लिए अच्छा नहीं ।

Image
www.deshkadarpannews.com.      पूर्व प्रधानमंत्री ( PM )मनमोहन सिंह का निशाना- ‘Slowdown’ शब्द ही नहीं मान रही नरेंद्र मोदी सरकार, यही असल खतरा बकौल पूर्व PM, "वास्तविक खतरा यह है कि अगर समस्याओं की पहचान नहीं की गई तो सुधारात्मक कार्रवाई के लिए विश्वसनीय हल का पता लगाए जाने की संभावना नहीं है।" देशकादपॅण.न्यूज,      नई दिल्ली | Updated: February 19, 2020  पूर्व PM मनमोहन सिंह का निशाना- ‘Slowdown’ शब्द ही नहीं मान रही नरेंद्र मोदी सरकार, यही असल खतरा पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ Congress नेता मनमोहन सिंह।   देश में कथित मंदी की मार और डंवाडोल अर्थव्यवस्था को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ Congress नेता मनमोहन सिंह ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ”Slowdown” शब्द को स्वीकार नहीं करती है। और, यही असली खतरा है।                                         देशकादपॅण.न्यूज  ;  ये बातें सिंह ने बुधवार को योजना आयोग के पूवॅ  उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया की किताब “Backstage” के लोकार्पण के दौरान कहीं।...

अमित साह से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल शाहीन बाग पर नहीं हुई चचाॅ।

www.deshkadarpannews.com.     अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले केजरीवाल- शाहीन बाग पर नहीं हुई कोई चर्चा। देश का दपॅण न्यूज;   नई दिल्ली, 19 February, 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बंपर जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास के कई एजेंडों पर चर्चा हुई लेकिन शाहीन बाग पर कोई बात नहीं हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-ANI) CAA के खिलाफ शाहीन बाग में 67 दिन से प्रदर्शनकेजरीवाल की आज अमित शाह से हुई मुलाकात दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार बंपर जीत के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस अहम मुलाकात को लेकर सभी में काफी उत्सुकता थी क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं में नोक-झोंक हुई थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि इस मुलाकात के दौरान शाहीन बाग को लेकर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई. मुख्यमंत्री केजरीवाल से जब...

जयपुर शिवदासपुरा पुलिस ने मादक पदाथोॅ के तस्करी करते 8 वक्ति को गिरफ्तार किया ।

Image
www.deshkadarpannews.com. जयपुर / ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी करते आठ गिरफ्तार शिवदासपुरा पुलिस थाने में गिरफ्तार महिला सहित तीनों आरोपी शिवदासपुरा पुलिस थाने में गिरफ्तार महिला सहित तीनों आरोपी शहर के सदर, शिवदासपुरा, प्रताप नगर इलाके में हुई कार्रवाई बाहरी शहरों से जयपुर में लाकर बेची जा रहा था गांजा, स्मैक Deshkadarpannews, Feb 18, 2020,  जयपुर.शहर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस ने ऑपरेशन क्लीप स्वीप के तहत मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध खरीद फरोख्त करने वाले एक महिला व दो स्टूडेंट सहितआठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम नेसदर थाना क्षेत्र में और इसके अलावा शिवदासपुरा व प्रताप नगर थाना पुलिस की टीमों द्वारा की गई। इसके कब्जे से गांजा व स्मैक बरामद किया गया। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एडिशनल डीसीपी विमल सिंह, इंस्पेक्टर लखन खटाना व सुरेन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीमों ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन के पास ओडिशा से 5 किलो गांजा ला रहे नागौर के पादूकलां न...

राजस्थान सरकार के खिलाफ आम आदमी पाटीॅ का हल्ला बोल।

Image
https://youtu.be/nC86oOTs5K4 www.deshkadarpannews.com.       राजस्थान जयपुर मे  18 फरवरी 2020 आम आदमी पार्टी का “ हल्ला बोल “ …….. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन, दिया राज्यपाल के नाम ज्ञापन केंद्र सरकार जनता को लुट रही है, गैस पर बढाये दाम वापस ले भाजपा सरकार – रामपाल जाट राजस्थान की कांग्रेस सरकार की दोगलीनिति, दिल्ली में वोट बटोरने के लिए फ्री का झासा और राजस्थान बिजली पर खुलेआम लुट – देवेन्द्र शास्त्री आम आदमी पार्टी की चेतावनी ‘ बढ़े दाम वापस नही लिए तो होगा जन आन्दोलन “ घर – घर जाएगी आप जयपुर। आम आदमी पार्टी की राजस्थान इकाई ने मंगलवार को शहर के बनीपार्क स्थित कलेक्ट्रेट सर्किल पर केंद्र और राजस्थान की सरकारों के खिलाफ जमकर “ हल्ला बोल “ प्रदर्शन किया, इससे पूर्व दोपहर 2.30 बजे आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी बात रखी और केंद्र और राज्य सरकारों की गलत नीतियों से हो रही महंगाई को रोकने व रसोई गैस और बिजली बढ़े दामों को वापस लेने की मांग को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोंपा, ज्ञापन...

SOG एटीस जयपुर ने पकड़ा एक किलो 450 ग्राम चरस।

Image
  देशकादपॅण.न्यूज;   रिपोर्ट सुरेंद्र कुमार सोनी जयपुर, एसओजी की टीम द्वारा कुंडा चेकपोस्ट आमेर से पहले दिल्ली जयपुर हाईवे पर कार्यवाही करते हुए 1 किलो ग्राम 450 ग्राम चरस बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले की जानकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एसओजी अनिल पालीवाल के द्वारा दी गई जिसमें बताया गया कि कुल चरस 1 किलो ग्राम 450 ग्राम को जप्त किया गया है। जो हिमाचल प्रदेश से लाकर जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करना बताया गया है। www.deshkadarpannews.com.

कोलकता में शाही सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें 174 सभी धमॅ के जोड़ो ने शादी रचाई ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज; (14 फरवरी )  प्यार के दिन प्यार का संदेश। कोलकता में सभी धमॅ के   170 जोड़ो ने  सामुहिक विवाह के आयोजन शादी रचाई  हैं। , जब सीएए और एनआरसी  पर  पूरे देश में  लोग रास्ते पर  उतरा है , तो  ऐसे समय में   कोलकाता के 4 वें वार्ड के संपादक गौतम हलधर के गुजरने के बाद ही  यह  आयोजन उनकी  याद दिलाता है । सुबह   से ही संताल समुदाय के लोग धम्म पदक की लय में नाच रहे थे। संथाल धर्म के हिंदू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, महिला और पुरुष    इसमें लगे हुए थे ।   । चारों हाथ एक साथ, पुजारी अनुष्ठान, मौलबीर निकाह और पिता के आशीर्वाद  की धुन    लगा हुआ था और सभी  इसके  माध्यम से एकजुट हुए  थे।        इस  शाही शादी का आयोजन कोलकाता के वार्ड 4 में इंदिरा मातृसदन मैदान में सामूहिक विवाह के अवसर पर किया गया था।  इसमें      दुल्हन के लिए, अच्छी   कंपनी के बिस्तर, अलमारी, , बर्तन, मच्छरदानी  जूते, कपड़े, साइकिल, सिलाई मशीन, सोने के ग...