थाना आष्टा पुलिस द्वारा 07 माह पूर्व धोखाधडी कर ले गई डस्टर गाडी कीमती 12 लाख रूपये, को हिमाचल प्रदेश से बरामद किया
थाना आष्टा पुलिस द्वारा
07 माह पूर्व धोखाधडी कर ले गई डस्टर गाडी कीमती 12 लाख रूपये, को
हिमाचल प्रदेश से बरामद किया
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को दिये गए है कि संपत्ति संबंधी अपराध चाहे वह किसी भी प्रकृति का हो, उसमे लगातार आसूचना संकलन, सायबर सेल के सहयोग एवं संबंधित संदिग्धों से पूछताछ की जाकर संपत्ति को बरामद करने के प्रयास किये जावें । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के निर्देशन मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा एक रेनाल्ट कंपनी की चार पहिया गाडी डस्टर कीमती करीबन 12 लाख रूपये की को 07 माह बाद हिमाचल प्रदेश से जप्त किया है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि माह जुलाई 2022 मे फरियादी पृथ्वीसिंह मेवाडा के द्वारा इस आशय की रिपोर्ट थाना आष्टा पर लेख कराई थी कि फरियादी से मनीष नाचन के द्वारा माह मार्च 2022 मे धोखाधडी से उसकी डस्टर गाडी नंबर एमपी13-सीबी-0560 को प्राप्त कर हिमाचल प्रदेश मे बेच दिया। उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी महेन्द्र उर्फ बनवारी पिता राधेश्याम मेवाडा नि0 मुकाती पेट्रोल पंप के पास आष्टा, नितेश पिता रमेशचंद शर्मा नि0 अलीपुर आष्टा को धरपकड कर पकडा गया । एवं आरोपियों की निशादेही से प्रकरण मे गया मश्रूका रेनाल्ट डस्टर को वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर टीम हिमाचल प्रदेश भेजी जाकर सोलन हिमाचल प्रदेश से बरामद किया गया । उक्त प्रकरण के एक अन्य आरोपी की गिरफतारी शेष है, जिसके विरूद्ध ईनाम उद्घोषणा की कार्यवाही कराई जा रही है जिसे भी शीघ्र गिरफतार किया जावेगा।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, उप निरीक्षक चुन्नीलाल रैकवार, आरक्षक 421 हरिभजन थाना आष्टा की सराहनीय भूमिका रही, जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।
Comments
Post a Comment