उत्तर प्रदेश बलिया पुलिस के सामने से तीन शराब माफिया शराब से लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार, बलिया पुलिस शराब लेकर अपनी थपथपा रही पीठ।


 उत्तर प्रदेश बलिया पुलिस के सामने से तीन शराब माफिया शराब से लदी पिकअप को छोड़ हुए फरार, बलिया पुलिस शराब लेकर अपनी थपथपा रही पीठ।
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी - 9473963673
स्थान- बलिया यूपी
डेट- 27/10/2022
एंकर - खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र के हरिपुर मंदिर के समीप मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पिकअप पर लदी 135 पेटी अवैध शराब को घेर लिया। पुलिस के सामने से शराब माफिया अवैध शराब से लदी पिकअप को छोड़कर फ़रार हो गए। अवैध शराब को सुखपुरा के रास्ते तस्करी के लिए ले जा रहे थे शराब माफियां। हालांकि बलिया पुलिस पर एक सवाल खड़ा हो रहा हैं कि सरकार पुलिस को सारी सुविधाएं उप्लब्ध कराई हैं तो पुलिस अवैध शराब की स्केनिंग कर जनकारी कर सकती थी और उसके विरुद्ध कार्यवाही भी कर सकती थी। कि यह शराब अगर गोदामो से उठी हैं तो किस सरकारी दुकान के लिए जाना चाहिए और किस दुकान पर कहा जा रही थी। लेकिन कही न कही बलिया पुलिस और आबकारी टीम सवालो के घेरे में हैं।सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि शराब 26 की रात्रि में पकड़ी गई है और 27 तरीख यानी आज अभीतक कोई जानकारी नही की यह किसकी शराब है।अब देखना होंगा कि ऐसे शराब तस्करो के विरुद्ध बलिया पुलिस कार्यवाही करती हैं या बलिया पुलिस और शराब तस्करो के बीच चलती रहेगी अवैध शराब के खेल में आँख मिचौली।जरा गौर से सुनिए साहब बलिया पुलिस की रटी रटाई जुबानी ------
बाइट- दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी एडिशनल एसपी बलिया।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता